जगाधरी (सच कहूँ न्यूज़)। Instagram: अज्ञात आइडी से इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। उसके बाद उस आइडी पर चैटिंग की। मोबाइल नंबर लेकर बातों में उलझाया। इस तरह से उससे अलग-अलग कर दो लाख 45 हजार रुपये की साइबर ठगी कर ली गई। सूचना मिलने पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। जगाधरी की कालोनी निवासी युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 16 दिसंबर को उसके पास अज्ञात आइडी से इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। वह रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली। Jagadhri News
18 दिसंबर की सुबह उस आइडी पर चैटिंग की। चैटिंग करने वाले से बात होने लगी तो उसने मोबाइल नंबर ले लिया। जिसके बाद उससे वाट्सएप पर बात होने लगी। उस युवक ने महिला से आधार कार्ड मांगा। उसे आधार कार्ड वाट्सएप पर भेज दिया। 19 दिसंबर को एक काल आया। काल करने वाले ने खुद को कूरियर कंपनी से अमनप्रीत बताया और कहा कि यूके से एक कूरियर आया है। डिलिवरी चार्ज के 15 हजार रुपये देने होंगे। उसकी बातों में आकर गूगल पे से 15 हजार रुपये भेज दिए। थोड़ी देर बाद फिर काल आया और कहा गया कि कूरियर में पाउंड हैं यह गैरकानूनी है।
करेंसी बदलवाने के लिए 35 हजार रुपये और देने पड़ेंगे। इस कूरियर में एक डायमंड रिंग भी है। इसके लिए भी टैक्स भरना होगा। यदि टैक्स नहीं दिया तो सीबीआइ कार्रवाई कर सकती है। उससे घबराकर टैक्स व करेंसी बदलवाने के नाम पर 80 हजार रुपये भिजवाए। इसके बाद कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआइ से बताया। उसने भी केस से बचाने के लिए रुपये मांगे। इस तरह से उससे दो लाख 45 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। Jagadhri News
यह भी पढ़ें:– Yogi Adityanath: छात्रसंघ की बजाय युवा संसद को करना चाहिए प्रोत्साहित: योगी