Kairana Road Accident: ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर स्कूटी सवार महिला की मौत, दो घायल

Kairana News
Kairana News: ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर स्कूटी सवार महिला की मौत, दो घायल

पानीपत से स्कूटी पर सवार होकर भूरा गांव में जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल होने आई थी तीनों महिलाएं

  • गांव भूरा के बाहर कैराना-झिंझाना मार्ग पर स्थित मंदिर के सामने हुआ दर्दनाक हादसा, पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: पानीपत से स्कूटी पर सवार होकर गांव भूरा में जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल होने आई महिला की ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में स्कूटी पर सवार दो अन्य महिलाएं भी घायल हो गई। वहीं, पुलिस ने मृतका के शव को पंचायतनामा भरने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सड़क हादसे में महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। Kairana News

रविवार को हरियाणा के पानीपत की शिवनगर कॉलोनी निवासी आरती(31) अपनी छोटी बहन अन्नू व सहेली रिंकी के साथ में स्कूटी पर सवार होकर क्षेत्र के गांव भूरा में अपने मुंहबोले भाई प्रवीण की पुत्री के जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आई थी। स्कूटी को रिंकी चला रही थी, जबकि अन्नू बीच में तथा आरती पीछे बैठी थी। दोपहर करीब एक बजे जैसे ही वह कैराना-झिंझाना मार्ग पर गांव भूरा के बाहर तिराहे पर स्थित मंदिर के सामने पहुंची, तभी कैराना की ओर से जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। ट्रैक्टर की टक्कर लगते ही स्कूटी सवार तीनों महिलाएं सड़क पर जा गिरी तथा गम्भीर रूप से घायल हो गई। Kairana News

हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर-ट्राली को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। मामले की सूचना डायल-112 पर दी गई, जिस पर क्षेत्र में मौजूद पुलिस रेस्पॉन्स व्हीकल(पीआरवी) पर तैनात पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तथा हादसे में घायल तीनों महिलाओं को उपचार के लिए कस्बे के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर गम्भीर रूप से घायल आरती को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि हादसे में घायल अन्नू व रिंकी को प्राथमिक उपचार के उपरांत डिस्चार्ज कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह भी सीएचसी पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी हासिल की। Kairana News

बाद में पुलिस ने पंचायतनामा की प्रक्रिया पूर्ण करके महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की सूचना पानीपत में मृतका के परिजनों को दी गई, जिस पर मृतका के रोते-बिलखते परिजन अस्पताल में पहुंचे। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि सड़क हादसे में महिला की मौत हुई है, जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में तहरीर प्राप्त होते ही मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही शुरू की जाएगी।

दो बच्चों के सिर से उठ गया माँ-बाप का साया | Kairana News

रविवार को सड़क हादसे का शिकार हुई महिला आरती के दो बच्चे बताए गए है, जिनमें 13 वर्षीय बेटी पल्लवी व दस वर्षीय बेटा कृष्णा शामिल है। आरती के पति संजीव की चार वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। आरती पानीपत की किसी फैक्ट्री में मजदूरी कार्य करके अपने दोनों बच्चों का पालन-पोषण कर रही थी। रविवार को सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत के बाद दोनों बच्चों के सिर से माँ-बाप का साया उठ गया। आरती की मौत के बाद से दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था।

यह भी पढ़ें:– Jhajjar Road Accident: मकान में घुसा ट्रक, महिला घायल, चालक फरार