कोर्ट के आदेश पर रिटायर्ड सीओ व उसके 8 अज्ञात साथियों पर मुकदमा दर्ज
फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Firozabad News: जनपद मैनपुरी में कुछ माह पूर्व तक तैनात रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा पर कई आरोप लगाए। पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर न्यायालय ने सीओ मैनपुरी के खिलाफ पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। इधर शिकोहाबाद थाना पुलिस ने विवादास्पद सीओ संजय व अन्य 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इधर जानकारी में आया है कि कुछ माह पूर्व भी कुरावली में तैनात रहे इन सीओ पर वहां की भी एक महिला ने संगीन आरोप लगाए थे, जिसके बाद उनकी पुत्री ने उस महिला पर उनके पिता से रुपए ऐंठने का आरोप लगा था। Firozabad News
मैनपुरी जिले के थाना घिरोर क्षेत्र की एक महिला जो इस समय शिकोहाबाद के स्टेशन रोड स्थित एक मोहल्ले में रह रही है, ने उक्त रिटायर्ड सीओ संजय कुमार वर्मा पर आरोप लगाया है कि संजय ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक व मानसिक शोषण शोषण किया। 2022 से ही वो उनके संपर्क में रहे हैं। पीड़िता ने उनके सीओ के पद पर तैनात होने के चलते उनकी शादी करने के वायदे पर आकर लिव इन रिलेशनशिप में उनके साथ रहने लगी । इस दौरान रिटायर्ड सीओ ने प्रार्थिया से विवाह कर लिया। उसके बाद दोनों साथ साथ रहने लगे। सीओ की पहली पत्नी की कई वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है। वर्तमान समय में भी वह रिलेशनशिप में रह रही है। शिकोहाबाद के जिस मोहल्ले में वो किराए पर रह रही है उसका किराया रिटायर्ड सीओ द्वारा दिया जाता है। कुछ माह पहले समझौते में तय हुआ था कि वो रिलेशनशिप के दौरान 4 माह के अन्दर मकान दिलाने, हर महीने बीस हजार रूपये और पीडित होने पर उसका इलाज व मंहगाई भत्ता समय समय पर बढाकर देने तथा आठ लाख रूपये देने का समझौता हुआ था। Firozabad News
इस दौरान रिटायर्ड सीओ पीड़िता को पत्नी बनाने का आश्वासन देते रहे। इधर 23 अगस्त 2024 को सीओ ने मोबाइल पर धमकी दी और कहा कि तुम्हें अपनी सर्विस रिकॉर्ड में नोमनी नही बनाऊंगा। उसमें बेटियों को नोमानी बनाऊंगा। तुझे अपनी पत्नी नही मानता हूँ। जब पीड़िता विरोध करती थी तब पुलिस का भय दिखाकर बलात्कार करते। उन्होंने जानबूझकर नशीला पदार्थ खिलाकर पीड़िता को रास्ते से हटाने का प्रयास किया । 11 सितंबर 2024 को उसके घर आकर गाली गलौज करते हुये हत्या करने की धमकी दी । कोर्ट के आदेश पर पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सीओ संजय कुमार वर्मा, 8 अज्ञात लोगों के मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मैनपुरी में भी ये लग चुके हैं आरोप | Firozabad News
सीओ कुरावली रह चुके संजय वर्मा से एक महिला द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपये ऐंठने का मामला सामने आया था। संजय वर्मा अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उनकी पुत्री ने कोर्ट के आदेश पर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुत्री ने बताया कि उनके पिता संजय वर्मा कुरावली क्षेत्र में सीओ के पद पर कार्यरत थे। इस दौरान दन्नाहार निवासी महिला अपने एक साथी के साथ कार्यालय में पूछताछ के लिए आई थीं। इसके बाद महिला ने पिता के खिलाफ 17 अप्रैल 2024 को दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। इसके बाद महिला ने पिता को फर्जी वीडियो आदि दिखाकर ब्लैकमेल किया और लाखों रुपये ऐंठ लिए थे। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने महिला व साथी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया था।
यह भी पढ़ें:– Drug Smuggler Arrested: हरियाणा नारकोटिक्स सिरसा यूनिट ने बुलेट सवार नशा तस्कर किया काबू, 30.58 ग्राम हेरोइन बरामद