टोहाना (सुरेंद्र समैण)। टोहाना के मालाराम काॅलोनी निवासी जैन परिवार के बन रहे नए मकान में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब वहां पर काम कर रहेे मजदूरों ने ईंटों के पास सांप को देखकर शोर मचाया। आनन-फानन में उन मजदूरों ने मकान मालिक को फोन कर सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मकान मालिक ने घर पर सांप निकलने की सूचना पशु क्रुरता निवारण कमेटी एसपीएस मेंबर पर्यावरण एवं वन्य जीव प्रमुख नवजोत सिंह ढिल्लों को दी गई और उनकी टीम को मौके पर बुलाया गया। ढिल्लों ने तुरंत एक्षन लेते हुए ईटों को हटाकर छुपे बैठे सांप को काफी मशक्कत करने के आधे घंटे बाद पकड़ लिया गया। Tohana News
ढिल्लों ने बताई ऐसी बात कि सुनकर सभी हुए हैरान
ढिल्लो ने बताया कि यह सांप वुल्फ स्नेक प्रजाति का है। इसके 50 दांत होते हैं, जोकि आरी जैसे नुकीले होते हैं। इसकी पकड़ इतनी मजबूत होती है कि जो भी शिकार इसकी पकड़ में आता है वो दोबारा उसके मुंह से नहीं छूट पाता। ढिल्लो ने बताया कि हालांकि यह सांप जहरीला नहीं होता पर अन्य सांपों की तरह यह डरता नहीं है। यदि इसके साथ छेड़खानी की जाए तो यह पीछे नहीं हटता और तुरंत ही हमला कर जवाब देता है। इस वुल्फ स्नेक का प्रिय भोजन छिपकली, मेंढक और चूहे हैं। इसकी खास बात ये है कि यह घरों की दीवार पर भी तुरंत चढ़ जाता है। बारिश के समय इसका ठिकाना दिवारे या फिर बिल होते हैं, जहां पर इसे आसानी से भोजन मिल जाता है। Tohana News
कम होते जा रहे हैं वुल्फ स्नेक | Tohana News
वुल्फ स्नेक इंग्लिश में और हिन्दी में गनेता के नाम से यह विख्यात है। यह सांप प्रकृति का अहम संतुलन बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाता है। अब देखा जाए तो इनकी संख्या में भी कमी होती जा रही है। नवजोत ढिल्लो ने बताया कि लोग सांप को देखते ही मार डालते हैं, हालांकि यह जहरीला नहीं होता। उन्होंने बताया कि पिछले साल आई बाढ़ के कारण इस एरिया में अनेक प्रजातियों के सांप पानी के साथ बाहर आ गए थे। Tohana News
Arvind Kejriwal in Tihar: केजरीवाल पहुंचे तिहाड़, जाते-जाते कही ये बड़ी बात!