‘एक युद्ध, बाल भिक्षावृत्ति व बाल श्रम के विरुद्ध’

Kairana News
Kairana News: 'एक युद्ध, बाल भिक्षावृत्ति व बाल श्रम के विरुद्ध'

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: शासन के निर्देशों के अनुपालन में मानव तस्करी रोधी इकाई(एएचटीयू) की टीम ने ‘एक युद्ध, बाल श्रम व बाल भिक्षावृत्ति के विरुद्ध’ अभियान के तहत कस्बे के लोगो को जागरूक किया। इस दौरान बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम व मानव तस्करी के खिलाफ शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियानों से अवगत कराया गया। वहीं, कस्बे की भिन्न-भिन्न दुकानों के सेवायोजकों को बाल श्रम अधिनियम के बारे बताया गया। बालश्रम रोकथाम से संबंधित पंपलेट वर्कशॉप, बाजारों, चौराहों, बस स्टैंड, मेडिकल स्टोर आदि स्थानों पर चस्पा किए गए। Kairana News

अभियान के दौरान स्कूल-कॉलेज की सौ गज की परिधि में पाई गई पांच दुकानों पर कोटपा अधिनियम की धारा-6बी के तहत 1000 रूपये का जुर्माना लगाया गया। साथ ही, होटल व ढाबा संचालकों को किसी भी दशा में 18 वर्ष से कम आयु के बालकों को काम पर न रखने की हिदायत दी गई। इस दौरान मानव तस्करी रोधी इकाई(एएचटीयू) के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, प्रमोद कुमार व विजयपाल आदि मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– स्थाई फायर ब्रिगेड केंद्र की मांग को लेकर सीएम से मिलेंगे पिल्लूखेड़ा खंड वासी