HMPV In India: नई दिल्ली (एजेंसी)। पहले ही कारोना वायरस ने दुनिया भर में कहर मचा चुका है। अब फिर से एक वायरस आ गया है जिससे हड़कंप मचा हुआ है। अब चीन का वायरस एचएमपीवी भारत में दस्तक दे चुका है। इसका पहला केस बेंगलुरु में आया है। रिपोर्ट के अनुसार, एक 8 महीने की बच्ची संक्रमित हुई है। यह बेंगलुरु शहर के बैपटिस्ट अस्पताल में दर्ज किया गया। अस्पताल की लैब में हुई जांच में एचएमपीवी वायरस की पुष्टि हुई है। कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी केंद्र सरकार को दे दी है।
क्या है इसके लक्षण | HMPV In India
- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वायरस से अधिक प्रभावित बच्चों-बुजुर्गों हो सकते हैं।
- इसमें सांस और फेफड़ों की नली में इन्फेक्शन हो जाता है, जिस वजह से खांसी होती है और सांस लेने में दिक्कत होती है।
- इसके अलावा गले में खराश, सिरदर्द, खांसी, बुखार, ठंड लगना और थकान भी रहती है।
अस्थमा संबंधी परेशानियां बढ़ जाती हैं
इस बीमारी को लेकर होम्योपैथ डॉ द्विवेदी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि ये लक्षण आगे चलकर बड़ी आफत का सबब बन सकते हैं. फेफड़े प्रभावित हो सकते हैं। सांस लेने में दिक्कत होती है घरघराहट सुनाई जाती है, अस्थमा संबंधी परेशानियां बढ़ जाती हैं, सांस फूलने लगती है, थकान बढ़ जाती है, बच्चों की छाती का संक्रमण घातक साबित हो सकता है।