Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में देखने वालों ने कहा – ऐसे भी मनाई जाती है गुरु पूर्णिमा!

Chhattisgarh
संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां

दिखा गुरु पूर्णिमा पर्व पर अनूठी प्रेरणा का अलग ही नजारा!

छत्तीसगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। छत्तीसगढ़ में गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में 10 ब्लॉकों की साध-संगत ने संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से प्रेरित होकर मीठे पानी की छबील लगाई गई और भीषण गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाई गई। राहगीरों ने पूछा कि आज किस खुशी में यह कार्यक्रम हो रहा है तो डेरा अनुयायियों ने बताया कि आज गुरू पूर्णिमा है, ऐसा सुनकर वहां के राहगीरों ने कहा कि ऐसे भी मनाया जाता है गुरू पूर्णिमा। वो 10 ब्लॉक जिनमें साध-संगत ने मानवता हित में सेवा की वो इस प्रकार से हैं:- Chhattisgarh

1 बैकुंठपुर ब्लॉक से आश्रम मोड बैकुंठपुर
2 बिजुरी ब्लॉक से रेलवे स्टेशन
3 श्रीनगर ब्लॉक से सुभाष चौक, श्रीनगर
4 करोटी ब्लॉक से जरही चौक
5 बिनकरा ब्लॉक से विंकारा चौक
6 केल्हारी ब्लॉक से केल्हारी बस स्टैंड
7 बिश्रामपुर ब्लॉक से सूरजपुर बस स्टैंड
8 कोदवा ब्लॉक से कोदवा मेन बाजार
9 हरदी ब्लॉक से बिलासपुर आश्रम सच कैंटीन के सामने
10 जरही ब्लॉक में आॅटो स्टैंड तिराहा, मेन रोड जरही ब्लॉक में 200 स्कूल बच्चों को चॉक्लेट टॉफियां भी बांटी गई हैं।
उल्लेखनीय है कि डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत अपने गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए अपनी हर खुशी मानवता भलाई के 163 कार्यों को करते हुए मनाती है। इसी के परिणामस्वरूप छत्तीसगढ़ में गुरू पूर्णिमा पर्व पर उक्त मानवता भलाई के कार्य किए गए। Chhattisgarh News

Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश में साध-संगत ने गुरू पूर्णिमा पर अलग नजारा पेश किया!