अमरगढ़ (सच कहूँ/सुरेन्द्र सिंगला)। स्थानीय बाजार में से गुजर रही एक पराली की गठड़ियों से भरी ट्रॉली को अचानक आग लग गई, जिससे ट्राली में रखी पराली की गठड़ियां धू-धूकर जलनी शुरु हो गई परंतु किसी बड़े खतरे को देखते हुए ड्राईवर ने सूझ बूझ व हिम्मत से भीड़भाड़Þ वाले बाजार में से ट्राली को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और तकरीबन डेढ किलोमीटर पुड्डा कॉलोनी तक ले गया। रास्ते में जाते समय पराली की जल रही गठड़ियां बाजार में जगह-जगह बिखर गई और बाजार में आगजनी का माहौल पैदा हो गया। Amargarh News
वहीं मौके पर पहुंचकर नगर पंचायत अमरगढ़ के वाटर टैंक द्वारा पानी डालकर बाजार में जल रही गठड़ियों को बुझाया गया और पुड्डा कॉलोनी में जाकर जल रही ट्राली पर पानी डालकर आग को बुझाया। नगर पंचायत के प्रधान जसपाल कौर के पति पूर्व सरपंच सरबजीत सिंह गोगी के नेतृत्व में नगर पंचायत अमरगढ़ की जेसीबी मशीन से पराली को ट्राली से हटाया गया। वहीं इस अग्निकांड में ट्राली बुरी तरह जलकर राख हो गई, परंतु ट्रैक्टर, ड्राईवर, बाजार व राहगीरों का बचाव हो गया, जहां लोगों ने ड्राईवर द्वारा सूझबूझ से काम लेने पर उसकी प्रशंसा की, वहीं प्रसासन से मांग की कि पराली की गठड़ियों से भरी ट्रॉलियां को भीड़भाड़ वाले बाजार में से गुजरने पर पाबंदी लगाई जाए ताकि आगे कोई ऐसी घटना न घटे। Amargarh News
यह भी पढ़ें:– Ex Soldiers Protest: ‘वन रैंक वन पेंशन’ की मांग को लेकर रेलवे ट्रैक पर बैठे पूर्व सैनिक