बीकानेर (सच कहूँ न्यूज़)। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल (Bikaner Division of North Western Railway) रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण में मंगलवार को शपथ के साथ स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की गई। जिसमें अपर मंडल रेल प्रबंधक रूपेश कुमार ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलवाई तथा स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में आत्मसात करने हेतु जागरूक किया। Bikaner News
आसपास साफ-सफाई रखने की अपील | Bikaner News
उन्होंने ने हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता संकल्प को पूरा करने एवं स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया एक कदम, पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा, रेलकर्मियों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए सभी से अपने कार्यस्थल, घर, रेलवे कॉलोनी परिसर, स्टेशन और आसपास साफ-सफाई रखने की अपील की। “Ek ped ke maa ka naam”
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में स्वच्छता शपथ के बाद वृक्षारोपण का कार्य भी बड़े उत्साह के साथ किया गया, जिसमें अपर मंडल रेल प्रबंधक रूपेश कुमार, मंडल कार्मिक अधिकारी प्रतुल सारोलिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र शर्मा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (ई एन एच एम) मुकेश यादव सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। स्वच्छता पखवाड़े को प्रत्येक दिन अलग-अलग थीम के आधार पर मनाकर, स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। स्वच्छता पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक बीकानेर मंडल के सभी स्टेशनों पर मनाया जा रहा है। Bikaner News