लक्कड़ से भरे ट्रैक्टर ट्राली को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर एक की मौत
कलायत (सच कहूं/ अशोक राणा)। हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव बात्ता स्थित पुल के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। बुधवार अल सुबह कैथल की तरफ जा रहे लकड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्राली को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी । हादसे में गांव बात्ता निवासी 55 वर्षीय कृष्ण कुमार की मौके पर की मौत हो गई। जबकि तीन व्यक्ति गांव बात्ता व ढूंडवा निवासी शीशपाल, राजेश व रवि चन्द गंभीर रूप से घायल हो गए। शीशपाल, राजेश को उपचार के लिए कैथल के नागरिक अस्पताल व रवि चन्द को करनाल स्थित कल्पना चावला अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। Kalayat News
मृतक कृष्ण का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया | Kalayat News
पुलिस द्वारा घायल बात्ता निवासी शीशपाल की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है । सुबह लकड़ी के काम हेतु कैथल जाने के लिए वह और कृष्ण बात्ता बस अड्डा पुल के ऊपर ट्रैक्टर चालक पहुंचा तो गांव का ही रहने वाला कृष्ण भी उसके पास आ गया। जानकार ढूंडवा निवासी राजेश व रवि चन्द लक्कड़ से भरी ट्रैक्टरझ्रट्राली लेकर उनके पास पहुंचे। जब वे ट्रैक्टर में चढ़ने लगे तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी।
थाना प्रभारी रामनिवास ने बताया कि सुबह कभी हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घायलों को उपचार के लिए कैथल नागरिक अस्पताल व कल्पना चावला अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मृतक कृष्ण का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस द्वारा गहनता से जांच की जा रही है। Kalayat News
फॉर्च्यूनर सवारों ने 1.20 लाख रुपए छीनी नकदी