तेज आंधी के कारण लगी भयानक आग

Terrible Fire, Storm, Punjab

तूड़ी के कुप्प व अन्य सामान चढ़ा आग की भेंट

  • फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों व गांववासियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

संगरूर/मूनक। गांव मकोरड़ साहब में तेज आंधी तूफान आने से घग्गर वाले पुल से मंडवी जाने वाली सड़क पर रामदासिया भाईचारे बस्ती के नजदीक तूड़ी के कुप्पों में अचानक भयानक आग लगने कारण तीन कुप्प तुड़ी आदि जल कर राख हो गए। पंचायत की मेहनत से बड़ा नुकसान होने से बचाव हो गया। इस मौके सूचना मिलते ही थाना प्रमुख बलवंत सिंह पुलिस कर्मचारियों सहित घटनास्थल का जायजा लिया व लोगों को आग पर काबू पाने के लिए किए गए प्रयासों की हौसला अफजाई की।

प्राप्त जानकारी अनुसार बीती देर शाम को तेज आंधी आने से अचानक भयानक आग लग गई और पहले आग पर काबू पाने के लिए आासपास घरों के लोगों ने बहुत जद्दोजहद की परन्तु आग अधिक तेज होने के कारण काबू से बाहर हो गयी और आंधी भी बहुत तेज थी।

आग लगने की जानकारी मिलते ही सारा गांव इकट्ठा हो गया व आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की परन्तु हवा तेज होने के कारण आग पर काबू करना मुश्किल था व पास के घरों में पानी खत्म हो जाने कारण और भी मुश्कि ल बढ़ गई परंतु गांव के लोगों ने बड़े हौसलो से घग्गर नदी में लाईनें बना कर पानी आग बुझाने के लिए पहुंचाया परन्तु तेज आंधी के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

फिर गांव की सरपंच जोगिन्दर कौर और उनके सुपुत्र गुरिन्दरजीत सिंह और समूह पंचायत सदस्यों ने टोहाना से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मंगवाई क्योंकि आग अंधेरी के कारण गांव के साथ लगते घरों में जाने लगी थी मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने के लिए करीब तीन चार घंटों का समय लगा।

लोगों ने प्रशासन से की फायर बिग्रेड की गाड़ी मुहैया करवाने की मांग

गांव वासियों की तरफ से ट्रैक्टर के साथ स्प्रे करने वाली प्रेशर प्रेमों का भी प्रयोग किया गया जो कि आग पर काबू पाने के लिए काफी सहायक सिद्ध हुई। गांव वासियों, सरपंच व पंचायत की मेहनत से बड़ा नुक्सान होने से बचाव हो गया। नगर पंचायत मुनक की तरफ से भी आग पर काबू पाने के लिए एक पानी का टैंकर भेजा गया। क्षेत्र लोगों ने प्रशासन से पुरजोर मांग है कि मुनक शहर को एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी दी जाये, जिससे क्षेत्र में आग के साथ होने वाले नुक्सान पर काबू पाया जा सके।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।