देखते ही देखते भयानक रूप किया धारण
सरसा (मांगेलाल)। शहर की ऑटो मार्किट में एक कबाड़ की दुकान में भयानक आग लग (Fire in Sirsa) गई। इस दौरान आग की चपेट में आसपास खड़ी कुछ गाड़ियां भी आ गई। जानकारी के अनुसार ऑटो मार्किट में बनी कबाड़ की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इसकी जानकारी दुकान में काम करने वाले युवकों ने ही दुकान मालिक अतुल को दी और इसके साथ ही फायर ब्रिगेड को फोन किया तथा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने में जुटी। लेकिन इस दौरान बिजली विभाग के खिलाफ स्थानीय दुकानदारों रोष देखा गया। Fire in Sirsa
क्योंकि विभाग को आग लगने के कारण बिजली सप्लाई कट करने बारे जानकारी दी जानी थी, लेकिन उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया। लेकिन गनीमत रहीं कि इस दौरान कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। दुकानदारों का कहना था कि उनकी दुकानों के आसपास बहुत से बिजली के तारों के कट लगे हुए हैं, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा, जिस कारण ही शॉर्ट सर्किट हुआऔर उनकी दुकान में रखा लाखों का सामान आग की चपेट में आ गया। उन्होंने प्रशासन से बिजली की ढ़ीली व नंगी तारों को विद्युत विभाग को कहकर सुचारू करवाने की अपील की ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग सके।