जाखल (तरसेम सिंह)। बेटियां देश-विदेश और प्रदेश में जब किसी ऊंचाई को छूती है तो न केवल व अपने माता-पिता का नाम रोशन करती हैं बल्कि अपने क्षेत्र में सामाजिक बंदिशों में बंधी हजारों बेटियों के लिए आगे बढ़ने के दरवाजे भी खोलती हैं यह बात बतौर मुख्यातिथि जाखल नायब तहसीलदार रसविंदर दुहन ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित खंड जाखल स्तरीय खेल प्रतियोगिता के दौरान गांव तलवाड़ा के खेल स्टेडियम में महिलाओं को संबोधित करते हुए कही। शुक्रवार सुबह 10 बजे खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिता के दौरान विशेष तौर पर गांव तलवाड़ा की सरपंच अमनदीप कौर, बीआरसी रजनी, सरपंच पति मनदीप सिंह दीप्पी, डॉक्टर रिशु बंसल, रविंद्र कुमार सीएचओ, हरजीत कौर एएनएम, आशा वर्कर बलजीत कौर कर्मजीत कौर व बलजीत शामिल रही। इसके अलावा शिक्षा विभाग टीपीई कर्मजीत कौर, पीपीई मूर्ति देवी ने रेफरी की भूमिका निभाते हुए प्रथम द्वितीय व तृतीय प्रतिभागियों का चयन किया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास सुपरवाइजर ऊषा बजाज ने की। जबकि मंच सचालन सुपरवाइजर मनीषा रानी व कीर्ति गिल ने किया।
गांव तलवाड़ा के खेल स्टेडियम में शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता में 6 गेम करवाई गई। जिसमें क्षेत्र की सैकड़ों लड़कियों व महिलाओं ने अलग-अलग वर्ग की खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और रोचक मुकाबलों का प्रदर्शन किया। मौके पर उपस्थित स्कूली बच्चों व दर्शक महिलाओं ने तालियां बजाकर महिलाओं का खूब हौसला बढ़ाया। प्रतियोगिता में सुपरवाइजर ऊषा बजाज, मनीषा रानी, कीर्ति गिल ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली विजेता महिलाओं को क्रमश: 2100, 1100 व 750 रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस खेल प्रतियोगिता अवसर पर ऊषा बजाज ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं। यदि वे खेलों में भी बढ़-चढक़र भाग लें तो उनका तन व मन स्वस्थ रहेगा तथा वे समाज के विकास में रचनात्मक भूमिका निभा सकेंगी। वहीं सुपरवाइजर कीर्ति गिल ने कहा कि विभाग द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से महिलाओं के लिए अनेक लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। महिलाओं को इन योजनाओं का लाभ उठाते हुए अपने परिवार व समाज के विकास में रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए।
ये रहे परिणाम
खंड जाखल के अंतर्गत आने वाली सभी आंगनबाड़ियों के तहत अच्छे खेल प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें म्यूजिकल चेयर में जाखल की रीना ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि मुस्साखेड़ा की मलकीत दूसरे स्थान पर तथा तलवाड़ा की मनप्रीत कौर तृतीय स्थान पर रही। डिस्कस थ्रो जाखल की प्रीति प्रथम, मुंदलिया की वकीला द्वितीय व म्योंद खुर्द से मूर्ति तीसरे स्थान पर रही। 5 किलोमिटर साइकिल रेस में साधनवास की बथेरी प्रथम, मुंदलियां की वीरमती द्वितीय तथा जाखल की प्रीति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही 100 मीटर दौड में मुंदलियां की बथेरी प्रथम, रत्ताथेह की सोची द्वितीय व दिवाना की ममता तीसरे स्थान पर रही। 400 मीटर दौड में काजल सिधानी प्रथम, मुंदलिया की सीमा द्वितीय व शक्करपुरा की सिमरन तृतीय स्थान पर रही। 300 मीटर दौड में काजल सिधानी प्रथम, मुंदलियां की बीरमति द्वितीय तथा मुंदलियां की सीमा देवी तृतीय रही। वहीं 100 मीटर दौड़ में गांव दीवाना की सीमा ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि गुलरवाला की रानी बाई ने दूसरे स्थान पर अपना कब्जा जमाया लेकिन मुंदलियां की सुनीता यहां तीसरे स्थान पर रही।