Canada:चार दिन से लापता पंजाब के डेरा बस्सी की छात्रा कनाडा में समुद्र किनारे मृत मिली

Canada News
Canada:चार दिन से लापता पंजाब के डेरा बस्सी की छात्रा कनाडा में समुद्र किनारे मृत मिली

ओटावा (एजेंसी)। कनाडा में अध्ययन के लिए गई भारतीय छात्रा वंशिका कनाडा के ओटावा में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई। ओटावा स्थित भारतीय उच्चायोग ने इसकी पुष्टि की है। उच्चायोग ने कहा कि हमें ओटावा में भारतीय छात्रा वंशिका की मौत की सूचना मिलने पर बहुत दु:ख हुआ है। मामले को संबंधित अधिकारियों के समक्ष उठाया गया और स्थानीय पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। हम शोक संतप्त परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए उनके और स्थानीय सामुदायिक संघों के साथ निकट संपर्क में हैं। Canada News

पंजाब के डेरा बस्सी की रहने वाली थी वंशिका

स्थानीय पुलिस के अनुसार, मौत के कारणों की जांच की जा रही है। पंजाब के डेरा बस्सी की मूल निवासी और आम आदमी पार्टी नेता देविंदर सिंह की बेटी वंशिका कथित तौर पर डिप्लोमा कोर्स करने के लिए ढाई साल पहले ओटावा गई थी। वह 25 अप्रैल को एक किराए के कमरे को देखने के लिए निकली थी, और उसके बाद लापता हो गई थी। ओटावा में हिंदी समुदाय की ओर से ओटावा पुलिस सेवा को लिखे गए एक पत्र के अनुसार वंशिका कथित तौर पर 25 अप्रैल को लापता हो गई थी, जब वह 07 मैजेस्टिक ड्राइव स्थित अपने घर से लगभग 8-9 बजे किराए का कमरा देखने के लिए अपने घर से निकली थी। उसका फोन उसी रात लगभग 11:40 बजे बंद हो गया था।

वंशिका का फोन लगातार बंद रहने के कारण परिवार चिंतित हो गया। उसने अगले दिन एक महत्वपूर्ण परीक्षा भी छोड़ दी थी, जो उसके स्वभाव के बिल्कुल विपरीत था। परिवार और दोस्तों के काफी प्रयास के बावजूद उसके ठिकाने के बारे में कोई संपर्क या जानकारी नहीं मिल पाई। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, वंशिका का शव समुद्र तट पर पाया गया। मौत का कारण अनिश्चित है और जांच की जा रही है। Canada News

Canada Election Results 2025 Live Update: कनाडा चुनाव में चौंकाने वाले नतीजे, देखिये किसकी बन रही सर…