जमुई। बिहार के जमुई जिले में रविवार सुबह एक भयानक सड़क हादसा हो गया। बालू से लदे एक तेज रफ्तार ट्रक ने मॉर्निंग वॉक पर निकले 35 वर्षीय शख्स पिंकू रावत को कुचल दिया, जिससे उसका शरीर चिथड़े चिथड़े हो गया। पिंकू खैरा गांव निवासी था। Bihar Accident
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार | Bihar Accident
जानकारी अनुसार, यह भयावह घटना खैरा चौक के पास घटी। पिंकू रावत सुबह सड़क पार कर रहे थे, तभी बड़ीबाग की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक का शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पिंकू रावत विवाहित थे और उनके दो बच्चे हैं।
इस हृदयविदारक घटना की सूचना मिलते ही खैरा थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव के टुकड़ों को इकट्ठा कर एक डब्बे में रखा और पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया। इस दुखद घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस फरार ट्रक और उसके चालक की तलाश में जुट गई है। Bihar Accident
बारात से लौट रही स्कॉर्पियो हुई दुर्घटनाग्रस्त, दर्दनाक हादसे में 4 मरे