Snake: कार के अंदर सांप, मचा हड़कंप

Jakhal News
Jakhal News: कार के अंदर चला गया सांप, मच हड़कंप

स्नेक रेस्क्यू टीम नवजोत ढिल्लों टोहाना ने कार के पार्ट खोल निकाला बाहर

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: गांव म्योंद कलां में नाले में से निकलकर घर के बाहर खड़ी गाड़ी में एक सांप चढ़ गया। गाड़ी को साफ करते समय गाड़ी मालिक सांप को दिखा तो बोनट में चला गया। सांप गाड़ी में जाने से हड़कंप मच गया। सूचना फतेहाबाद पशु क्रूरता निवारण समिति मेंबर नवजोत ढिल्लों की टीम को दी गई। टीम ने मौके पर पहुंच कर एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद सांप (Snake) को काबू किया और लोगों ने राहत की सांस ली।

नवजोत ने बताया कि गांव म्योंद कलां निवासी व्यक्ति अपनी गाड़ी को साफ करते वक्त देखा एक नाले से निकलकर सांप (Snake) उनकी गाड़ी में चढ़ गया। यहां पहुंच कर जैसे ही कार का बोनट खोल कर देखा तो उसे सांप दिखाई नहीं दिया। नवजोत ने बताया कि उनकी टीम ने कड़ी मशक्कत से सांप को काबू कर जंगलों में छोड़ा। ढिल्लों ने बताया कि इस सांप का नाम चेकर्ड कीलबैक वाटर स्नेक है, ये विषैला नहीं होता। काटने से तेज दर्द हो सकता है लेकिन जान को कोई खतरा नहीं होता। नवजोत सिंह ढिल्लों ने बताया कि सांप इंजन के पास रेगुलेटर के पंखे के अंदर छुप गया था। जैसे ही इसे पकड़ने गए तो ये और नीचे घुस गया। ऐसे में कार के कुछ पार्ट खोलने पड़े काफी जद्दोजहद के बाद सांप को पकडा गया।

यह भी पढ़ें:– त्रिपुरा से पार्सल से भेज रहे थे गांजा, दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 1 क्विंटल 32 किलो गांजा बरामद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here