Protest Against Police: पुलिस के खिलाफ राजकीय जिला चिकित्सालय के बाहर लगाया धरना, जानें क्या है मामला ?

Hanumangarh News
Protest Against Police: पुलिस के खिलाफ राजकीय जिला चिकित्सालय के बाहर लगाया धरना, जानें क्या है मामला ?

नाबालिग बहनों को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला

Protest Against Police: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। दो नाबालिग बहनों को बहला-फुसलाकर ले जाने के संबंध में दर्ज मुकदमे में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बहुजन समाज पार्टी, भीम आर्मी व अंबेडकर नवयुवक संघ के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय के सामने धरना लगा दिया। धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि अगर पुलिस शीघ्र आरोपियों का पता लगाकर उनकी गिरफ्तारी नहीं करती है तो बहुजन संगठन के कार्यकर्ता जिला कलक्ट्रेट के घेराव सहित अन्य आंदोलनात्मक कदम उठाने को मजबूर होंगे। प्रेमराज नायक ने बताया कि संगरिया तहसील क्षेत्र के गांव नुकेरा से करीब 40 दिन पूर्व समाज की दो नाबालिग बहनें गायब हो गईं। Hanumangarh News

मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस इस मामले में लीपापोती करने में लगी रही। समाज के नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया। उसी दिन पुलिस ने आदमपुर से साढ़े 11 साल की छोटी बहन को दस्तयाब कर लिया। उसकी बड़ी बहन को शनिवार को दस्तयाब कर लाया गया। शनिवार को दस्तयाब बालिका की हालत गम्भीर है और वह राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती है। उसके साथ दुष्कर्म की बात चिकित्सक कह रहे हैं। लेकिन अभी भी यहां का पुलिस प्रशासन आंख मूंदकर बैठा है। अभी तक इस मुकदमे में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई। राजनैतिक रसूख रखने वाले गांव के कुछ लोग भी इस प्रकरण में शामिल हैं। जो युवक बालिका को आदमपुर तक लेकर गया था, उसकी भी गिरफ्तारी नहीं की गई है।

धरना-प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी

उन्होंने चेतावनी दी कि जब इस प्रकरण में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा तब तक उनका धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। बहुजन समाज पार्टी, भीम आर्मी, अंबेडकर नवयुवक संघ सहित अन्य बहुजन संगठन मिलकर आंदोलन की आगामी रणनीति तय की जाएगी ताकि पीडि़त बालिका को न्याय मिल सके। उधर, संगरिया सीओ करण सिंह मान के अनुसार शनिवार को दस्तयाब बालिका का मेडिकल व सीडब्ल्यूडी के पेश करने की प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है।

यौन शोषण संबंधी घटना की पुख्ता जानकारी के लिए परिजनों से पीडि़ता का मेडिकल करवाने को कहा गया है। मेडिकल के बाद आगामी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में आगामी जांच महिलाओं के खिलाफ अपराधों के लिए विशेष जांच इकाई की एएसपी नीलम चौधरी करेंगी। उन्होंने कहा कि सहयोग न किए जाने के आरोप सही नहीं हैं। पुलिस अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रही है कि दोनों बच्चियों को जल्द न्याय दिलाया जाए। Hanumangarh News

Players Protests: गुस्साए खिलाड़ियों ने पंचायत घर पर जड़ा ताला!