बेजुबान को निकालने के लिए कुएं में उतर गया सेवादार, बचाई जान

Welfare Works
Odhan News : कुत्ते को निकालने के लिए कुएं में उतरता सेवादार।

ओढां (सच कहूँ/राजू)। Odhan News: इंसान हो या पशु। दुख-दर्द सभी को समान होता है। जरूरत है सिर्फ उसे महसूस कर उसके दुख-दर्द को दूर करने की। एक ऐसे ही बेजुबान की चित्तकार सुनकर कुंए में उतर गया शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर विंग का सेवादार। दरअसल गांव श्री जलालआणा साहिब के खेतों में कुछ आवारा कुत्ते एक कुत्ते के पीछे भाग रहे थे। भागते समय अचानक उक्त कुत्ता खेतों में स्थित बंद पड़े करीब 50 फुट गहरे एक कुएं में गिर गया। Welfare Works

इसी दौरान खेत में पानी लगा रहे प्रेमी जगतार इन्सां, अमरीक इन्सां व गुरमेल इन्सां ने नजदीक ही स्थित गांव के एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र मौजमस्तपुरा धाम में इसकी सूचना दी तो वहां सेवा कर रहे कई सेवादार मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर विंग का सेवादार गांव तख्तमल निवासी राजविंदर इन्सां इलाही नारा लगाकर कुत्ते को निकालने के लिए कुएं में उतर गया। सेवादार ने रस्से व थैले की मदद से कुत्ते को बाहर निकाला। बेजुबान की जान बचाए जाने पर आस-पड़ोस के खेतों के लोगों ने सेवादारों के जज्बे की प्रशंसा की। Welfare Works

यह भी पढ़ें:– Haryana-Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब में 4 दिन भारी बारिश, मौसम विभाग की आई ताजा भविष्यवाणी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here