Sonipat : डेरा सच्चा सौदा सेवादारों की रग-रग में भरी है ईमानदारी!

Happy Women's Day 2025
International Women's Day 2025 Special: पूज्य गुरु जी के प्रयासों से बुलंदियां छू रहीं बेटियां

सोनीपत (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के जिला सोनीपत के सेवादार ने सड़क पर पड़ा मिला एक कीमती मोबाइल उसके असली मालिक को लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया, जिसे पाकर मोबाइल मालिक ने उसका तहेदिल से आभार प्रकट किया। Sonipat News

पवन इन्सां पुत्र रामरतन निवासी गाँधी नगर, गन्नौर ने जानकारी देते हुए बताया कि उसको गत दिनों एक कीमती मोबाइल रोड पर पड़ा मिला, जो कि पता करने पर कुलदीप निवासी गांव खुबडू, गनौर, जिला सोनीपत का मिला, जिसको उसने सकुलशल उसके असली मालिक कुलदीप को मोबाइल की पहचान पूछकर वापिस लौटा दिया।

वो ऐसे 163 मानवता भलाई के कार्य करते हैं | Sonipat News

ऐसा करने पर मोबाइल के मालिक कुलदीप ने पवन इन्सां से पूछा कि क्या आपको लालच नहीं आया या आपके मन में यह कीमती मोबाइल अपने पास रखने का विचार नहीं आया तो पवन ने बताया कि ईमानदारी उनकी रग-रग में भरी है क्योंकि उन्हें उनके गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने ऐसी पावन शिक्षाएं दे रखी हैं, जिन पर चलते हुए वो ऐसे 163 मानवता भलाई के कार्य करते हैं। यह सुनकर कुलदीप ने पवन इन्सां की ईमानदारी के लिए उसका धन्यवाद किया और पूज्य गुरू जी की भी तहदिल से सराहना की। Sonipat News

India vs England: भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल के चक्कर में पिता ने बेटी के लिए 70 लाख प्रति वर्ष आय वाला…