Schoon Bus Accident: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। डिंग मोड पर मेन चौक के समीप कालांवाली के एक निजी स्कूल की बस की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि बस में सवार बच्चे बाल-बाल बच गए। घायल की पहचान सतेंद्र निवासी यूपी हाल निवास डिंग मोड के रूप में हुई है। घटना के बाद राहगीरों ने घयल को अस्पताल में दाखिल करवाया। Sirsa News
जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उनके परिजन उसे अलीगढ़ ले गए। जानकारी अनुसार माता पुन्ना देवी डीएवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के बच्चे बरवाला में किसी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गए हुए थे। बस बरवाला से बच्चे लेकर डिंग मोड के रास्ते कालांवाली आ रही थी। हालांकि स्कूल ने बच्चों की जानकारी देने से इंकार कर दिया। इस दौरान डिंग मोड के समीप मेन चौक के पास सतेंद्र जैसे ही किसी दुकान से चाबी लेने के लिए जा रहा था, तभी स्कूल बस ने उसे टक्कर मार दी। बस की चपेट में आने से सतेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया और बेसुध हो गया। बता दें कि सतेंद्र कुमार डिंग मोड पर भेलपुरी बेचने का काम करता है और डिंग मोड के पास ही रहता है।
सुरक्षित बच्चों को दूसरी बस के माध्यम से भेजा कालांवाली
इस संबंध में डिंग थाना प्रभारी भीम ने बताया कि पुलिस के पास रूक्का आया हुआ है लेकिन घायल युवक बयान देने में असमर्थ है। आगामी कार्रवाई बयानों के आधार पर ही की जाएगी। उक्त मामलें में पुलिस ने स्कूली बस को अपने कब्जे में ले लिया है और बच्चों को दूसरी बस के माध्यम से घर भेज दिया है।
बस खराब हो गई थी, बच्चे दूसरी बस से आ गए: प्रिंसीपल
हमे उक्त घटना का पता नहीं है। हमें तो बताया गया है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। वहां पर सिर्फ बस खराब हुई थी। इसलिए वहां पर खड़ी है। हमें अलग बस देकर चौक पर से बच्चे छोड़ करके चली गई। बाकी वो उक्त मामलें की जानकारी ले लेती है। Sirsa News
कविता शर्मा, प्रिंसीपल, माता पुन्ना देवी डीएवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल कालांवाली
Missing Women:पड़ोस में जाने का कह गई महिला, नहीं लौटी वापिस