गुरुग्राम: गुम हुए डॉगी की तलाश के लिए रखा 50 हजार रुपये का ईनाम

Gurugram News
Gurugram News: गुम हुए डॉगी की तलाश के लिए रखा 50 हजार रुपये का ईनाम

गुरुग्राम से आगरा घूमने गए दंपत्ति का फावर स्टार होटल से गुम हुआ डॉगी

  • एयर इंडिया के कर्मचारी ने डॉगी की तलाश के लिए रखा 50 हजार का ईनाम | Gurugram News

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा)। Gurugram News: गुरुग्राम से आगरा घूमने गए एक दंपत्ति का डॉगी फाइव स्टार होटल से गायब हो गए। काफी तलाश करने के बाद भी जब वह नहीं मिला तो दंपत्ति ने उसकी तलाश के लिए 50 हजार रुपये का ईनाम तक रख दिया है। डॉगी की तलाश करते-करते दंपत्ति अब आगरा से गुरुग्राम अपने घर आ गए हैं। डॉगी के लिए वे काफी परेशान हैं। Gurugram News

जानकारी के अनुसार एयर इंडिया कंपनी में कार्यरत दीपायन घोष अपनी पत्नी के साथ आगरा में घूमने गए थे। साथ में दंपत्ति अपने प्यारे डॉगी को भी लेकर गए थे। वहां फाइव स्टार होटल में अपने साथ-साथ डॉगी के रोकने के लिए भी विशेष बुकिंग कराई थी। वे होटल से फतेहपुर सीकरी घूमने के लिए जा रहे थे। उन्होंने अपने डॉगी को ग्रेहाउंड में छोड़ा। वहां पर पालतू जानवरों को ठहराया जाता है। वे फतेहपुर सीकरी चले गए। होटल की ओर से उन्हें जानकारी दी गई कि उनका डॉगी गायब हो गया है। कहीं नहीं मिल रहा। Gurugram News

आनन-फानन में फतेहपुर सीकरी से वापस होटल पहुंचे और होटल स्टाफ से जानकारी हसिल की। दंपत्ति के मुताबिक उनका डॉगी परिवार के मेंबर की तरह से है। वे उसे बहुत प्यार करते हैं। उसकी काफी तलाश की गई वह कहीं नहीं मिला। उन्हेें इतनी जानकारी ही मिल पाई कि उनका डॉगी ताज महल मेट्रो स्टेशन के पास देखा गया। उसके बाद उसकी कोई जानकारी, लोकेशन नहीं मिल पाई है। डॉगी के मालिक दंपत्ति की ओर से उसकी फोटो व हुलिया के साथ बैनर भी लगवाए गए हैं। साथ ही डॉगी को ढूंढकर देने वाले को 50 हजार रुपये का ईनाम भी देने की बात कही है। दंपत्ति ने लोगों ने अपील की है कि जिसे भी डॉगी के बारे में जानकारी मिले, कृपया उन्हें बताएं। Gurugram News

यह भी पढ़ें:– डबवाली एचडीएफसी बैंक की शाखा-2 में अचानक सायरन बजने से मचा हड़कंप!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here