देश में एक दिन में रिकॉर्ड 51,255 लोग कोरोनामुक्त

A record 51,255 people corona free a day in the country
नयी दिल्ली l देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकाेप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान बड़ी राहत की बात यह रही कि पहली बार 51 हजार से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं हालांकि इस दौरान 54,736 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या साढे़ 17 लाख काे पार कर गयी। जिन चार राज्यों महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले हैं, उन सभी में इस अवधि में स्वस्थ होने वालों की संख्या में बड़ी वृद्धि देखी गयी। आंध्र प्रदेश में सबसे अधिक 12,750, महाराष्ट्र में 10,725, तमिलनाडु में 7010 और दिल्ली में 1201 लोग स्वस्थ हुए।

A record 51,255 people corona free a day in the country

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 51,255 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 11,45,630 हो गयी है। अधिकतर राज्यों में स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ने से सक्रिय मामले महज 2,627 बढ़े हैं जिससे इनकी संख्या 5,67,730 हो गयी है। पिछले तीन-चार दिन से प्रतिदिन 12 हजार से अधिक सक्रिय मामले सामने आ रहे थे। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 54,736 मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या 17,50,724 हो गयी है। इस दौरान 853 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 37,364 हाे गयी। इस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 1446 की कमी हुई है जिससे सक्रिय मामले 1,49,520 रह गये तथा 322 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 15,316 हो गया। इस दौरान 10,725 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,66,883 हो गयी। देश में अब भी सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।  दक्षिणी राज्य कर्नाटक में इस अवधि में मरीजों की संख्या 1,214 बढ़ी है और यहां अब 73,227 सक्रिय मामले हैं ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।