जयपुर (एजेंसी)। राजस्थान की राजधानी जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती एक कैदी के आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कैदी विनय कुमार मंगला को कोरोना के उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज सुबह अस्पताल के सुरक्षा गार्ड ने उसे अस्पताल की छठी मंजिल पर बने वार्ड में पंखे से लटका पाया। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
वह बेड शीट का फंदा बनाकर पंखे से लटक गया। आयकर विभाग में अधिकारी रहे विनय कुमार मंगला को रिश्वत मामले में गत 22 जनवरी को अदालत ने पांच वर्ष की सजा सुनाई और जेल भेज दिया था। जेल ले जाने से पहले उसका कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमें उसके कोरोना पीड़ित पाये जाने पर उसे आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह कोटा में श्रीनाथपुरम के रहने वाला था। उल्लेखनीय है कि चार साल पहले आयकर विभाग में अधिकारी रहते विनय कुमार को एक मामले में एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए झालावाड़ में पकड़ा गया था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।