फिरोजाबाद महोत्सव में हुआ पत्रकार सम्मेलन का आयोजन, रखे अपने अपने विचार

Firozabad
Firozabad फिरोजाबाद महोत्सव में हुआ पत्रकार सम्मेलन का आयोजन, रखे अपने अपने विचार

फिरोजाबाद । फिरोजाबाद जनपद की 36वीं वर्षगांठ पर आयोजित ‌सात दिवसीय फिरोजाबाद महोत्सव में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मौजूद वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए पत्रकारिता में चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी भूमिका को सकारात्मक सोच के साथ देश के‌ विकास में मीडिया की सहभागिता निभाने का संदेश दिया। महोत्सव के मुख्य पंडाल में आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के प्रांतीय सचिव भारत सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में देश जहां अनेक चुनौतियों से जूझ रहा है वही मीडिया के सामने भी काम चुनौतियां नहीं है। हमें देश को विकसित कर आगे बढ़ाने के लिए अपनी पत्रकारिता की लेखनी से चुनौतियां में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का काम करना चाहिए।

उपजा के प्रदेश अध्यक्ष शिवमोहन पांडे ने कहा कि मीडिया के सामने सही तथ्यो को उजागर करने की बहुत बड़ी चुनौती होती है और इस चुनौती का सामना करने के लिए छोटे से लेकर बड़ा पत्रकार अपना जीजान लगा देता है पत्रकार का हर कदम चुनौतियों से भरा होता है। कार्यक्रम में प्रशासनिक नोडल अधिकारी मोहनलाल गुप्ता ने कहा कि आयोजन सराहनीय रहा । एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पत्रकारो के सहयोग से ही हमें बहुत सी घटनाओं की समय से और सही जानकारी मिलती है।‌ पत्रकार और पुलिस प्रशासन का चोली दामन का साथ है। उत्तर प्रदेश नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष द्विजेन्द्र मोहन शर्मा , लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार विक्रम राव, संतोष कुमार सिंह, शंभू शरण वर्मा, राहुल जैन सिंघई , उत्तर प्रदेश गौसेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय, प्रमेंद्र कुमार ने भी विचार रखे। संचालन उमाकान्त पचौरी और रंजीत गुप्ता द्वारा किया गया।

इस दौरान जिला सूचना अधिकारी नरेंद्र कुमार, पत्रकार विजय नारायण मिश्रा, बनारसी लाल भोला, राकेश शर्मा, सुनील वशिष्ठ, हेमंत उपाध्याय, रियाजुद्दीन, संजय त्रिपाठी, सौरभ उपाध्याय, जेपी सिंह, मनोज त्रिपाठी, विकास पालीवाल, प्रशांत वशिष्ठ, राजीव सक्सेना, कौशल राठौर, दीपक भारद्वाज, रामवीर सिंह, पंकज, डॉ महेंद्र नाथ श्रीवास्तव, अरुण ठाकुर, अशोक बघेल के अलावा डॉ निधि गुप्ता, डॉक्टर उमाशंकर गुप्ता, शिक्षिका कल्पना राजोरिया, कौशल उपाध्याय आदि उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here