8.51 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है ये प्लांट
फिरोजाबाद (सच कहूँ/विकास पालीवाल)। Firozabad News: मैनपुरी रोड शिकोहाबाद स्थित पालिका की खाली पड़ी जगह टचिंग ग्राउंड पर पिछले कई वर्षों से शहर के कूड़े से अब जल्द ही निजात मिलने वाली है। इसके लिए साढ़े 8 करोड़ खर्च कर कूड़ा निस्तारण के लिए यूनिट लगवाई जा रही है, जिससे शहर के निकल रहे कूड़े को इस प्लांट के द्वारा निस्तारित किया जाएगा इसके चलते अब टंचिंग ग्राउंड के आसपास रहने वाले लोगों को भी काफी राहत मिलेगी।
नगर पालिका परिषद शिकोहाबाद द्वारा नगर के सभी 25 वार्डों के कूड़े को मैनपुरी रोड स्थित नगर पालिका की खाली पड़ी हुई जगह, जिसे टचिंग ग्राउंड के नाम से जाना जाता है, वहां पर इस कूड़े को इकट्ठा किया जाता है। इस खत्ता घर में इकट्ठे हो रहे इस कूड़े को एकत्रित करने के बाद तुरंत ही लगाई जा रही इस यूनिट के द्वारा इसका निस्तारण किया जाएगा। इस सीएनडीएस यूनिट का निर्माण उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय आगरा द्वारा कराया जा रहा है । इस कार्यदाई संस्था के द्वारा बनाई जा रही इस यूनिट के निर्माण में 8 करोड़ 51 लाख 25 हजार की लागत आ रही है। इससे 50 टीपीटी कूड़े का निस्तारण होगा। इस प्लांट का नाम म्युनिसिपल सॉलि़ड बेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट नाम दिया गया है। इस प्लांट के बनने से आसपास के लोगों को भी काफी राहत मिलने जा रही है। Firozabad News
प्लांट को लेकर क्या जानकारी दी ईओ ने
इस संबंध में नगर पालिका परिषद शिकोहाबाद के अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बनाई जा रही इस यूनिट की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यदाई संस्था द्वारा साढ़े 8 करोड़ से अधिक की लागत से इस कूड़ा निस्तारण प्लांट को बनवाया जा रहा है। इससे शहर के लगभग 40 से 45 टन कूड़े का निस्तारण हुआ करेगा । अब प्लांट के लगने सैकड़ों कुंतल कूड़े का निस्तारण हुआ करेगा। Firozabad News
यह भी पढ़ें:– Bulldozer Action: महिला नशा तस्कर के मकान पर चला पीला पंजा