पशु आहार के रुपए देने की बात कह बुलाकर मारपीट, छीने रुपए-चेन

Hanumangarh News

केस दर्ज करवाने पर जान से मारने की दी धमकी

हनुमानगढ़। पशु आहार के रुपए देने की बात कह गांव में बुलाकर मारपीट करने, सवा लाख रुपए से अधिक की नकदी से भरा छीनने व गले में पहनी सोने की चेन तोडऩे का मामला सामने आया है। इस संबंध में पशु आहार विक्रेता ने डेयरी चलाने वाले दो भाइयों सहित तीन जनों के खिलाफ सदर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार सोनू कुमार (31) पुत्र वीरसिंह कुम्हार निवासी उमेवाला पीएस गोलूवाला ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह आनन्द कैटल फीड टीडी अरोड़ा फीड मिल में एएसएम सेल्स मैनेजर की पोस्ट पर कार्य करता है। साथ में मार्केटिंग का कार्य भी करता है। Hanumangarh News

 दो भाइयों सहित तीन के खिलाफ मुकदमा

गोलूवाला मण्डी में उसकी श्री श्याम पशु आहार कैटल फीड की दुकान है। उसने गांव भांभूवाली ढाणी निवासी रमन ज्याणी को उधार में कैटल फीड बेचा था। 11 जून को उसके पास रमन ज्याणी का फोन आया और बोला कि उसकी दुकान का जो भी हिसाब है वह उसके पास आकर पैसे ले जाए। इस पर वह भांभूवाली ढाणी में रमन ज्याणी की डेयरी पर पहुंचा। वहां रमन ज्याणी, उसका बड़ा भाई व विक्रम गोदारा निवासी अयालकी मिले। तीनों ने पहले उसे दुकान में बैठा कर हिसाब पूछा। बाद में वे उसे पीछे मकान में ले गए।

दोनों भाइयों और विक्रम गोदारा ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसका बैग छीन लिया। बैग में कम्पनी के 1 लाख 30 हजार रुपए थे जो लोकेश ट्रेडिंग कम्पनी हनुमानगढ़ को देने थे। तीनों ने बैग से रुपए निकाल लिए और उसके गले में पहनी सोने की चेन भी तोड़ कर निकाल ली। कपड़े फाड़ दिए। हाथ में पहनी अंगूठी निकालने का प्रयास किया लेकिन नहीं निकली। तीनों ने उसे धमकी दी कि अगर उसने पुलिस थाना में जाकर केस दर्ज करवाया तो वे उसे जान से मार देंगे। पुलिस ने मारपीट व छीनाझपटी के आरोप संबंधी धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई लालचंद के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News

दो देसी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद, तीन युवक गिरफ्तार