बीकानेर अस्पताल में उपचाराधीन एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत, मामला दर्ज

Sirsa News
सांकेतिक फोटो

सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। राजगढ थाना पुलिस ने एक व्यक्ति की रिपोर्ट पर बीकानेर में उपचाराधीन एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो जाने के आरोप का मामला राजगढ थाने में दर्ज किया गया है। राजगढ थानाधिकारी पुष्पेन्द्र झाझडिय़ा ने बताया कि अमीलाल पुत्र रिछपाल गोस्वामी उम्र 55 साल निवासी मालानाबास पुलिस थाना हमीरवास हाल वार्ड 02 राजगढ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसके चाचा मदनपुरी पुत्र गुलाबपुरी जो कि काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। जिनकों इलाज हेतु 12 जून 2024 को बीकानेर अस्पताल ले कर गये थे, जिनकी आज इलाज के दौरान मौत हो गई। राजगढ थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है। Sadulpur News

शिक्षक संघ अंबेडकर की मीटिंग का आयोजन, शिक्षा मंत्री के दौरे को लेकर शिक्षक साथियों की ली राय