छत पर सो रहे व्यक्ति की हत्या

Himani Narwal Murder Case
Himani Narwal Murder Case: रोहतक सूटकेस शव मामले में आई बड़ी अपडेट!

आधी रात कुल्हाड़ी से चेहरे पर किए वार

झज्जर (सच कहूँ/संजय भाटिया)। बेरी के गांव दूबलधन में बीती रात एक व्यक्ति की तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार ओम प्रकाश झज्जर रोड़वेज विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत था। बीती रात उसकी पत्नी और वह घर की छत पर सो रहे थे। लेकिन आधी रात के समय ओमप्रकाश की गला रेतकर हत्या कर दी गई।

खून से लथपथ ओमप्रकाश को परिजन झज्जर के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में चिकित्सकों की ही सूचना पर बेरी थाना प्रभारी जयभगवान पुलिस टीम के साथ झज्जर के नागरिक अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने जाकर गांव दूबलधन में भी घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस को मौके से एक कुल्हाड़ी भी बरामद हुई है। मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से सबूत भी जुटाए हैं।

पुलिस ने मामले में परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। बेरी पुलिस स्टेशन के एसएचओ जयभगवान ने कहा कि आशंका यहीं है कि ओमप्रकाश की हत्या की गई है। इस बारे में अज्ञात लोगोंं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही हत्याकांड पर पड़ा रहस्य का पर्दा हट जाएगा।