Online Fraud: महाराष्ट्र के नासिक शहर पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के एक मामले में कोठेगल्ली क्षेत्र के एक निवासी के बैंक खाते से 80 हजार रुपये निकालने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता सतीश एकलहरे को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आया और उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने बिल का भुगतान कर दिया है।
चूंकि संदिग्ध को बिजली वितरण प्रणाली में बिल की राशि दिखाई नहीं दे रही थी, इसलिए संदिग्ध ने खुद को बिजली वितरण निगम का कर्मचारी बताते हुए उसे एक लिंक भेजा, जिसमें एकलाहरे से सारी जानकारी देने को कहा गया। जैसे ही एकलाहरे ने लिंक खोला और उसमें सारी जानकारी भरने के बाद उसके बैंक खाते से 80 हजार रुपए की रकम आॅनलाइन निकाल ली गई। फिलहाल मामले की जांच भद्रकाली पुलिस कर रही है।