सिरसा के एक व्यक्ति ने किराए पर लिया ट्रैक्टर किया खुर्द-बुर्द, मुकदमा दर्ज

Kairana News
Kairana News: कातिलाना हमले व धोखाधड़ी के दो अलग-अलग मामलों में तीन को कारावास

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। किराए पर लिए गए ट्रैक्टर को खुर्द-बुर्द करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सदर पुलिस थाना में हरियाणा के सिरसा जिला निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार चन्द्रभान (35) पुत्र राजाराम शर्मा निवासी वार्ड एक, नूरपुरा ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह ड्राइवरी करता है। वह ठेका पर काश्त करने के लिए ली गई कृषि भूमि में चार दिसम्बर 2023 को राजसिंह पुत्र जंगीर सिंह निवासी वार्ड एक, खोधांवाली, 31 एमओडी का ट्रैक्टर नम्बर आरजे 31 आरसी 5415 लेकर गांव नूरपुरा आया था। इसी दौरान संदीप पुत्र दलवीर वर्मा निवासी जोगीवाला जिला सिरसा उसके पास आया व कहने लगा कि उसने भारतमाला सडक़ परियोजना का कार्य ठेका पर लिया हुआ है। Hanumangarh News

उसे विभिन्न कार्यों के लिए ट्रैक्टर की आवश्यकता है। उसकी जानकारी में आया है कि वह ट्रैक्टर किराए पर चलाता है। वह अपना ट्रैक्टर उसे किराए पर दे दे। वह उसे प्रतिमाह 20 हजार रुपए किराया अदा करता रहेगा। तब उसने कहा कि वह ड्राइवर है। वह ट्रैक्टर के मालिक से बात कर ले। इस पर उसने संदीप की राजसिंह के बेटे गुरमेल सिंह से बात करवाई। गुरमेल सिंह को भी संदीप ने कहा कि वह उसे 20 हजार रुपए प्रतिमाह किराया देगा। जो भी टूट-फूट होगी वह स्वयं वहन करेगा व एक माह का एडवांस किराया उसे दे देगा। Hanumangarh News

संदीप झूठ बोलकर क्षेत्र से धोखाधड़ीपूर्वक ट्रैक्टर लेकर ठगी कर चुका है

गुरमेल सिंह के कहने पर उसने राजसिंह का ट्रैक्टर संदीप कुमार के सुपुर्द कर दिया। संदीप ने एक माह की एडवांस किराया राशि 20 हजार रुपए उसे अदा कर दी व ट्रैक्टर लेकर वहां से चला गया। एक माह की अवधि पूर्ण होने के पश्चात माह फरवरी में वह व ट्रैक्टर मालिक राजसिंह का पुत्र गुरमेल सिंह किराया राशि लेने के लिए संदीप के पास गए तो पता चला कि संदीप झूठ बोलकर उससे व आसपास के क्षेत्र से धोखाधड़ीपूर्वक ट्रैक्टर लेकर ठगी कर चुका है।

उसने, गुरमेल सिंह, अश्वनी, रणवीर, संदीप, सोनू आदि ने संदीप के साथ सम्पर्क कर अपना ट्रैक्टर वापस लौटाने की मांग की व एक माह की बकाया किराया राशि मांगी तो संदीप कहने लगा कि वह तो धोखाधड़ीपूर्वक उन जैसे लोगों को किराया राशि का लालच देकर ट्रैक्टर हड़प कर आगे बेचकर मोटे रुपए कमाते हैं। वे उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकते। उनके आस-पास के गांवों से भी उन्होंने काफी ट्रैक्टर लाकर खुर्द-बुर्द कर दिए हैं। पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप संबंधी धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई विजय सिंह के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News

मनरेगा कार्यस्थल पर पानी-छाया, चिकित्सा सुविधा न होने पर जताई नाराजगी