गांव बात्ता में व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में चोट लगने से मौत!

Kalayat News
गांव बात्ता में व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में चोट लगने से मौत!

बड़े भाई ने पत्नी पर छोटे भाई की हत्या किए जाने का लगाया आरोप

कलायत (सच कहूँ/अशोक राणा)। कलायत उपमंडल के गांव बात्ता में पत्नी द्वारा पति की हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक 38 वर्षीय रोहतास गांव में ही किरयाना की दुकान चला रहा था। पुलिस द्वारा मृतक के बड़े भाई की शिकायत पर मृतक रोहतास की पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। Kalayat News

बड़ी आल पत्ती निवासी मृतक के बड़े भाई नन्त राम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका छोटा भाई रोहतास अपने मकान में शिवम करियाणा स्टौर के नाम से दुकान चलाता था गत बुधवार को शाम को जब वह अपने भाई रोहतास के घर गया तो देखा की उसके मकान के दरवाजे व दुकान बन्द है जब उसने बाहर से ही आवाज लगाई तब तीन बार आवाज लगाने के बाद रोहतास की पत्नी किरण ने दरवाजा खोला। उसने बताया की रोहतास को मकान की सीढियो से गिरने के कारण चोट लगी है। Kalayat News

सिर मे चोटे लगी थी और खून निकला हुआ था व पुरी गर्दन नीली थी

जब वह अंदर गया तो देखा कि रोहतास मकान के सबसे पिछले कमरे में चारपाई पर पड़ा हुआ था और उसके सिर मे चोटे लगी थी और खून निकला हुआ था व पुरी गर्दन नीली हुई थी। उसी समय किरण ने बताया कि रोहतास की मौत हो चुकी है। तब उनके द्वारा अपने परिजनों को सूचना दी गई और उसके बाद डायल 112 पर फोन कर घटना बारे जानकारी दी गई। नन्त राम ने बताया कि उसने किरण के मुँह से यह सुना था कि वह रोहतास को निपटा कर घर जाएगी। उन्हे आशंका है कि किरण ने ही चोटे मारकर रोहतास की जीवनलीला समाप्त कर दी है। Kalayat News

थाना प्रभारी शिव कुमार ने बताया कि मृतक रोहतास बड़े भाई नन्त राम की शिकायत पर मामला दर्ज कर गहनता से जांच की जा रही है । मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों परिजनों को सौंप दिया गया। नंत राम ने बताया कि वे चार भाई हैं। उनमें से सबसे छोटा 38 वर्षीय रोहताश था। रोहताश की शादी करीब 12 साल पहले चोचड़ा निवासी किरण बाला के साथ हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। इसमें एक आठ साल की बेटी और छह साल का बेटा है। उसका भाई रोहताश अपने मकान में शिवम किराणा स्टोर के नाम से दुकान चलाता था। Kalayat News

Ransom Demanded: जान से मारने की धमकी देकर डॉ. पारस जैन से फिर मांगी फिरौती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here