Dabwali Road Accident: गोरीवाला (सच कहूँ / अनिल)। डबवाली के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर गुरु गोविंद सिंह खेल स्टेडियम के पास तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे व्यक्ति को टक्कर दे मारी। टक्कर इतनी भयानक थी कि युवक साइड शीशे से टकरा कर बोनट पर जा गिरा। घटना के उपरांत कार के शीशे चकनाचूर हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद कार सवार व्यक्ति को बीच सड़क में ही छोड़कर मौके से फरार हो गए। आसपास के दुकानदारों व राहगीरों ने घायल व्यक्ति को डबवाली के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। Sirsa News
जानकारी के अनुसार कालूराम पुत्र गुलशन अबोहर (पंजाब ) उम्र करीब 45 वर्ष सड़क क्रॉस करने लगा तो डबवाली की ओर से तेज रफ्तार कार ने चपेट में ले लिया। तेज रफ्तार कार के साइड शीशे से टकराने के बाद युवक बोनट पर जा गिरा। टकराने के उपरांत घायल अवस्था में युवक बीच सड़क पर गिरा कहराता रहा। आसपास के दुकानदारों ने घायल व्यक्ति को उठाकर अन्य वाहन के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया।
अत्यधिक चोटिल होने के कारण उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। राष्ट्रीय राजमार्ग होने के कारण आवागमन बाधित हो गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आवागमन को पुन: दुरुस्त किया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। कार में तीन लोग सवार बताए जा रहे हैं। डबवाली की सदर थाना पुलिस नागरिक अस्पताल डबवाली में पहुंचकर मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई में लगी हुई है। Sirsa News
Himani Narwal Murder Case: रोहतक सूटकेस शव मामले में आई बड़ी अपडेट!