Accident: नहर की पटरी पर खेल रही डेढ़ वर्षीय बच्ची अचानक नहर में गिरी!

Sirsa News
Sirsa Road Accident: ओवर स्पीड कार-बाइक की टक्कर, फतेहाबाद की महिला की मौत

Accident: भूना (सच कहूँ/संगीता रानी)। बिजली घर के समीप वार्ड नंबर 2 में रविवार शाम को चंद्रावल माइनर की पटरी पर खेल रही एक डेढ़ वर्षीय बच्ची अचानक पानी में गिर गई और डूबने से उसकी मौत हो गई। मोहल्ले के बच्चों ने जब पानी में लड़की को देखा तो शोर मचाया। परंतु जब वार्ड के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे तो बच्ची की मौत हो चुकी थी। हालांकि मासूम बच्ची को तुरंत सीएचसी केंद्र भूना में उपचार के लिए परिवार के लोग लेकर पहुंचे। परंतु डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया है। Bhuna Fatehabad News

करवा चौथ के पर्व पर हुए हादसे के बाद बच्ची की मां का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। पुलिस ने मृतक बच्ची के पिता के बयान पर इतफाकिया कार्रवाई की है। पुलिस बयान में वार्ड नंबर 2 निवासी 28 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र ओमप्रकाश ने बताया कि वह शादीशुदा है और सिलाई का काम करता है। जिसके दो बेटियां हैं,जिनमें बड़ी कीर्ति व छोटी अनवी है।

करवा चौथ के चलते उसकी घरेलू कार्य में व्यस्त थी और इसी दौरान डेढ़ वर्षीय बच्ची अनवी घर से बाहर सामने चंद्रावल माइनर की पटरी पर खेलते हुए चली गई। लेकिन करीब चार बजे मासूम बच्ची अचानक खेलते हुए माइनर में गिर गई। पड़ोस के लोगों ने शोर मचाया तो मौके पर पहुंचे और उसे पानी से बहार निकालकर इलाज के लिए अनवी को सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचे। मगर डॉक्टर ने पानी में डूबने के कारण मृत घोषित कर दिया। Bhuna Fatehabad News

Dengue Cases: सिरसा में फ़ैल रहा डेंगू का दंश! बढ़ रहे हैं संक्रमित!