गालड़ में व्यक्ति की जहर खाने से मौत मामले में आया नया मोड़

Court

ब्याज से तंग आकर मजबूर होकर की थी आत्महत्या!

सिद्धमुख,(ओमप्रकाश)। सिद्धमुख थानान्तर्गत गांव गालड़ में लगभग 5-6 रोज पूर्व एक व्यक्ति द्वारा जहर खाने से मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक की गाड़ी से मिली डायरी में तीन पेज का सुसाईड नोट मिला है, जिसमें मृतक द्वारा मरने से पूर्व सुसाईड नोट में लिखा कि उनके भतीजे ने धोखा दिया है और 4 लाख रुपये 9 वर्ष से जीताराम पुत्र रतिराम चाहर निवासी डाबडी को दिये थे, जिसका मैं ब्याज भर रहा हूं और तंग आकर आत्महत्या कर रहा हूं। Sidhmukh News

सिद्धमुख थाने में दर्ज प्रकरण अनुसार थानाधिकारी रामकरण सिद्धू ने बताया कि गाडसिंह पुत्र श्योराम जाट उम्र 57 माल निवासी गालड पुलिस थाना सिद्धमुख ने रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया है कि दिनाक 09 मई 2024 उसके भाई भूपसिंह ने किसी परेशानी से जहर खा लिया था, जो शुरू में उन्हे गलती से पीया हुआ लगा था। तबीयत खराब होने पर भूपसिंह को पहले वे डाबडी और फिर जनसेवा धर्मार्थ अस्पताल उचाना ले गये तथा फिर तबियत खराब होने के कारण 13 मई 2024 को वे जिन्दल अस्पताल हिसार ले आये जहां 14 मई 2024 को सुबह 06 बजे के लगभग उनकी मृत्यु हो गई। Sidhmukh News

आरोप है कि कल दिनांक 13 मई 2024 को शाम के समय उसका भतीजा साहिल जब गाडी खड़ी कर रहा था, तब उसको डायरी के तीन पेज मिले। उसमें भूपसिंह ने लिखा है कि उनके भतीजे ने धोखा दिया है और 04 लाख रुपये 9 वर्ष से जीताराम पुत्र रतिराम चाहर निवासी डाबडी को दिये थे, जिसका मैं ब्याज भर रहा हूं और तंग आकर आत्महत्या कर रहा हूं। दर्ज मामले में बताया है कि उसके भाई ने परेशान होकर आत्महत्या की है। उक्त रुपयों का उसे भी पता था, परन्तु उसका भाई आत्महत्या जैसा कदम उठायेगा ये नहीं सोचा था। अत: रिपोर्ट करता हूं कि कानूनी कार्यवाही की जाये। सिद्धमुख थाना पुलिस ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। Sidhmukh News

दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर तलाक के कागजातों पर करवाए हस्ताक्षर