Rajasthan Railway News: राजस्थान में बिछेगी नई रेलवे लाइन, इन जिलों की बदल जाएगी तस्वीर, बढ़ेंगे जमीनों के भाव

Rajasthan Railway News
Rajasthan Railway News: राजस्थान में बिछेगी नई रेलवे लाइन, इन जिलों की बदल जाएगी तस्वीर, बढ़ेंगे जमीनों के भाव

Rajasthan Railway News: राजस्थान के अजमेर जिले से एक और बड़ी खबर आई है। पुष्कर और मेड़ता के बीच 51.34 किलोमीटर लंबी रेल लाइन के पहले चरण का निर्माण कार्य अब शुरू हो चुका है। इस रेल मार्ग से दोनों शहरों के बीच यात्रा सुगम होगी, साथ ही पर्यटन और औद्योगिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

Diabetes: सेहत के लिए लाभदायक हैं इस पेड़ के पत्ते, सुबह खाली पेट करें सेवन, शुगर का होगा खात्मा

97 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य शुरू किया |Rajasthan Railway News

रेल मंत्रालय ने पहले चरण के लिए 97 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य शुरू किया है। पुष्कर रेलवे स्टेशन के पास नए प्लेटफार्म और कर्मचारियों के लिए आवास बनाए जा रहे हैं। इस परियोजना में आरओबी-आरयूबी का निर्माण भी किया जाएगा, जिससे यातायात में सुधार होगा। इसके अलावा, रेलवे इंजीनियरों की टीम और दफ्तर भी इस निर्माण कार्य की निगरानी करेगी।

पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि की उम्मीद | Rajasthan Railway News

यह रेल लाइन पुष्कर और मेड़ता के बीच यात्रा को और अधिक आसान बनाएगी, जिससे दोनों शहरों में पर्यटन और उद्योगों में वृद्धि होगी। बेहतर रेल कनेक्टिविटी से यात्रियों और पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि की उम्मीद है। इस रूट पर चार नए रेलवे स्टेशन बनेंगे: नांद, कोढ़, रियां और भैंसड़ा कला, इसके अलावा 20 अंडरपास और पांच रेलवे क्रॉसिंग भी बनाए जाएंगे।

सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होगा यह रेल मार्ग

यह रेल लाइन सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण साबित होगी। नसीराबाद छावनी और अन्य सैन्य ठिकानों से सेना के जवान अब कम समय में बॉर्डर तक पहुंच सकेंगे। मौजूदा मार्ग से बीकानेर तक यात्रा करने में सेना को 520 किलोमीटर की दूरी तय करने में लगभग छह घंटे लगते हैं, जबकि नई लाइन से यह दूरी मात्र तीन घंटे में तय की जा सकेगी। इसी तरह, जैसलमेर तक यात्रा में भी समय की बचत होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here