(Corona In Haryana)
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गत दो दिनों गिरावट का सिलसला देखा गया है। राज्य में कोरोना का आज केवल एक नया मामला आया जिससे राज्य में ऐसे कुल मामले बढ़ कर 163 हो गए हैं। वहीं इनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है और 22 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। (Corona In Haryana) राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में इस तरह कोरोना के अब सक्रिय मामले 139 हैं। राज्य में विदेश से लौटे लोगों की पहचान का आंकड़ा अब 25243 तक पहुंच गया है जिनमें से 7880 लोगों ने क्वारंटाईन अवधि पूरी कर ली है तथा शेष 17363 निगरानी में हैं।
राज्य में कोरोना जैसे लक्षणों को लेकर 963 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं
अब तक 3635 कोरोना संदिग्धों के नमूने जांच के लिए भेजे गए जिनमें से 2460 नेगेटिव तथा कुल 163 पॉजिटिव पाए गए। 1012 सैम्पल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। 163 पॉजिटिव मरीजों में से 22 को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में कोरोना के कारण अब करनाल और रोहतक दो मौतें होने की पुष्टि बुलेटिन में की गई है। हालांकि इनके अलावा अम्बाला निवासी कोरोना मरीज की चंडीगढ़ के पीजीआई में तथा हरियाणा निवासी एक पुलिस कर्मी की दिल्ली में मौत हुई है जिसका बुलेटिन में कोई जिक्र नहीं है।
बुलेटिन के अनुसार 163 पॉजिटिव मामलों में दस विदेशी हैं
- इनमें छह श्रीलंकाई, नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया और दक्षिण अफ्रीका का एक-एक मामला है।
- 64 मरीज देश के अन्य राज्यों से हैं।
- इनमें 11 उत्तरप्रदेश, दस हिमाचल प्रदेश ।
- आठ बिहार, छह महाराष्ट्र, सात तमिलनाडू ।
- पांच केरल, चार पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर तीन ।
- तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और मध्यप्रदेश से दो-दो, पंजाब, कर्नाटक, चेन्नई, असम का एक-एक मामला शामिल है।
कोरोना का आज हिसार से एक नया मामला आया
इस तरह राज्य में अब नूंह में 38, गुरूग्राम में 32, पलवल और फरीदाबाद में 28-28, अम्बाला में सात, करनाल और पंचकूला में पांच-पांच, पानीपत में चार, सिरसा और सोनीपत में तीन-तीन, भिवानी, हिसार और कैथल में दो-दो, चरखी दादरी, फतेहाबाद, जींद और रोहतक में एक-एक पॉजिटिव मामला सामने आया है।