DEPTH Campaign: एक मुस्लिम महिला ने पूज्य गुरु जी को लेकर दिया ये बड़ा ब्यान!

Ram Rahim News

DEPTH Campaign: चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। नशों की दलदल में फंसे युवा युवतियों को बाहर निकालकर उन्हें इंसानियत की शिक्षा देकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का सिलसिला डेरा सच्चा सौदा द्वारा लगातार जारी है और इसका मुख्य श्रेय जाता है डेरा सच्चा सौदा प्रमुख पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को, जिनकी शिक्षा से प्रेरित होकर ऐसे-ऐसे नौजवान नशा छोड़ चुके हैं, जो दिन-रात नशों में डूबे रहते थे, ऐसे-ऐसे नशों के इंजेक्शन लिया करते थे जो शरीर को बिल्कुल खत्म कर देते हैं। Ram Rahim News

आपको ये जानकार हैरानी होगी कि पूज्य गुरू जी की शिक्षा से प्रेरित होकर सिर्फ 15 मिनट में ऐसे-ऐसे लोग नशों को तौबा कहकर अपने जीवन को खुशहाल बना चुके हैं। इतना ही नहीं डॉ. एमएसजी द्वारा नशों को रोकने के लिए शुरू की गई डेप्थ मुहिम व पूज्य गुरु जी द्वारा नशों पर प्रहार करते गीतों को सुनकर न केवल लोग नशा छोड़ रहे हैं बल्कि हरियाणा, राजस्थान, पंजाब व अन्य राज्यों की पंंचायतें भी अपने गांवों में शराब के ठेकों व नशों की दुकानों पर ताला लगा चुके हैं। ऐसे में पूज्य गुरु जी की मुहिम का असर युवाओं के साथ नशों में डूबी महिलाओं व युवतियों पर भी देखने को मिल रहा है।

ताजा मामला चंडीगढ़ से प्रकाश में आया

इसका ताजा मामला चंडीगढ़ से प्रकाश में आया है, जहां 35 साल से विभिन्न प्रकार का नशा करने वाली मुस्लिम समुदाय की महिला ने पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षा से प्रेरित होकर नशों से तौबा की और सिर्फ तौबा ही नहीं की बल्कि इस महिला ने एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र चंडीगढ़ में जाकर जीवन में बुराइयों को छोड़ते हुए मानवता व इंसानियत की सेवा करने का भी संकल्प लिया है। इसी के साथ मुस्लिम समुदाय से 63 अन्य लोगों ने भी नशा छोड़ने का सराहनीय काम किया है।

नोट: यदि आप नशीली दवाओं के खिलाफ लड़ाई में बदलाव लाना चाहते हैं, तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें: +91 8059602525। आइए हम सब मिलकर नशा मुक्त भारत और मानवता, कल्याण और आध्यात्मिकता पर आधारित समाज के लिए प्रयास करें। Ram Rahim News

Body Donation: ब्लॉक माधोसिंघाना की अमर कौर शरीरदान कर हुई अमर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here