जींद (सच कहूं न्यूज)। Car Fire in Jind: सोमवार दोपहर को चलती कार में आग लग गई। कार के आगे बोनट के अंदर से धुआं उठा तो ड्राइवर ने तुरंग गाड़ी रोक दी और नीचे उतर कर दूर चला गया। तभी आग भड़क गई। डायल 112 और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग लगने से कार आधी से ज्यादा जल गई और इसके अंदर रखा सामान भी जल गया। गनीमत यह रही कि समय रहते गाड़ी में बैठे दो युवक सुरक्षित उतर गए। Jind News
सोमवार दोपहर को पौने दो बजे जींद की अजमेर बस्ती निवासी यश व अभिमन्यु शहर से टाटा इंडिगो सीएस गाड़ी में अपने घर की तरफ जा रहे। थेरजबाहा रोड जेडी-7 पर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने पहुंचे तो गाड़ी से अचानक धुआं निकलने लगा। दोनों ने तुरंत गाड़ी को रोक दिया और खिड़की खोलकर नीचे उतर गए। दोनों नीचे उतरे ही थे कि गाड़ी के अगले हिस्से में आग भड़क उठी। आग लगते ही अफरा तफरी का माहौल हो गयालोग पीछे हटने लगे, कहीं आग ज्यादा भड़क कर दूर तक नुकसान न पहुंचा दे। तभी फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर पानी की बौछारें शुरू कर दी और करीब 15 से 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। गाड़ी में रखे जरूरी दस्तावेज समेत कुछ चीजें जलकर राख हो गई, तो वहीं गाड़ी के अंदर की सीट, अगला हिस्सा पूरी तरह से जल गया। Jind News
मौके पर पहुंची डायल 112 गाड़ी पर पुलिस सब इंस्पेक्टर सरोज ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वो तुरंत पहुंच गई थी। गाड़ी को नुकसान हुआ है। गाड़ी में बैठे दोनों युवा सुरक्षित हैं। गाड़ी में आग लगने का कारण ओवर हीट या बैटरी आदि में सर्किट को बताया जा रहा है। Jind News
यह भी पढ़ें:– Arrested: धोखाधड़ी मामले में बेल जंपर आरोपी दंपत्ति काबू