खिजराबाद (सच कहूँ/राजेन्द्र कुमार)। Khizrabad News: नेशनल हाईवे जगाधरी पांवटा साहिब रोड पर छछरौली में बिजली विभाग के कार्यालय के पास एक चलती कार में आग लग गई। आग लगने से कार कुछ ही मिनटों में धू धू करके जल गई। बताया जा रहा है कि कार में लगभग पांच से छः लोग शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार छछरौली के दलजीत उर्फ डिम्पल जो कि 6 लोग कार में सवार होकर नीलोखेड़ी शादी समारोह में जा रहे थे। Yamunanagar News
जैसे ही वे छछरौली में बिजली विभाग के कार्यालय के पास पहुंचे तो कार में से धुवां उठता देख कार चालक ने तुरंत कार रोकी और सभी खिड़कियां खोलके अन्दर बैठे बच्चों और महिलाओं को बाहर निकाल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार चालक ने जल्दबाजी में कार में सवार बच्चों और महिलाओं को समय रहते बाहर निकाल दिया और देखते ही देखते कार जलकर राख हो गई। सूचना पाकर मौक पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। गनीमत रही कार में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। Yamunanagar News
यह भी पढ़ें:– गुरुग्राम में स्थापित किए ट्रैफिक इंजीनियरिंग सेंटर से 218 स्थानों पर रखी जाएगी नजर