एक माँ, तीन नन्हे फरिश्ते… और जींद के सरकारी अस्पताल में रचा गया एक अनोखा इतिहास”

Jind News
Jind News: एक माँ, तीन नन्हे फरिश्ते... और जींद के सरकारी अस्पताल में रचा गया एक अनोखा इतिहास”

जींद (सच कहूं न्यूज)। Jind News: आज नागरिक अस्पताल, जींद में चिकित्सा जगत का एक खास और यादगार दिन रहा। यहां पहली बार ट्रिप्लेट प्रेग्नेंसी (तीन बच्चों की गर्भावस्था) का सफल सीज़ेरियन ऑपरेशन किया गया–जो सामान्य सर्जरी से कहीं अधिक जटिल और जोखिम भरा होता है। Jind News

ऐसे मामलों में माँ और बच्चों की सेहत को लेकर अत्यधिक सतर्कता बरतनी होती है, क्योंकि यह गर्भावस्था उच्च जोखिम वाली श्रेणी में आती है। ऑपरेशन की हर एक प्रक्रिया—स्पाइनल एनेस्थीसिया से लेकर भ्रूणों की सुरक्षित डिलीवरी तक—गहरी विशेषज्ञता और टीमवर्क की माँग करती है।

इस जटिल सर्जरी को कुशलता से अंजाम दिया डॉ. राशी ने, जिनकी सटीक निर्णय क्षमता और संवेदनशील दृष्टिकोण ने माँ और बच्चों को एक सुरक्षित जीवनदायिनी राह दी।

डॉ. मृत्युंजय गुप्ता ने एनेस्थीसिया की बारीकियों को बखूबी संभालते हुए ऑपरेशन को सहज बनाने में अहम भूमिका निभाई। साथ ही, नर्सिंग स्टाफ से कुलदीप और जन्नत, तथा सपोर्टिंग स्टाफ से सरोज, सुनीता और टीम के अन्य सदस्यों ने भी अपना शत-प्रतिशत समर्पण दिखाया।

सर्जरी के बाद माँ और तीनों नवजात—दो बेटे और एक बेटी—पूरी तरह स्वस्थ हैं। परिवार की आँखों में आभार, चेहरे पर मुस्कान और दिल में उम्मीद की एक नई रौशनी दिखी। Jind News

जब से नागरिक अस्पताल, जींद में नियमित गायनेकोलॉजिस्ट की तैनाती हुई है, तब से प्रतिदिन 4-5 सफल सी-सेक्शन ऑपरेशन हो रहे हैं। इससे सैकड़ों महिलाओं को अब घर के पास ही सुरक्षित मातृत्व सेवाएं मिल रही हैं।

इस उपलब्धि पर डॉ. भोला (डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट) ने पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “हमारा प्रयास रहेगा कि नागरिक अस्पताल, जींद में इसी तरह विशेष और जटिल केस भी पूरी सुरक्षा और संवेदनशीलता के साथ किए जाते रहें।”

एक माँ, तीन नई ज़िंदगियाँ, और एक टीम जिसने उम्मीदों को हकीकत में बदला।

यह भी पढ़ें:– 7 करोड से होगा रामगढ़ कोतवाली की बिल्डिंग का निर्माण