अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। रात्रि को घर से सैर-सपाटे पर निकला अधेड़ उम्र का शख्स रास्ते में कार की चपेट में आ गया। इससे उसके गंभीर चोटें लगी। बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में इलाज के दौरान अधेड़ की मौत हो गई। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार सलीम खान (30) पुत्र मोहम्मद मुस्ताक निवासी वार्ड 56, सुरेशिया, जंक्शन ने मुकदमा दर्ज करवाया कि 20 दिसम्बर की रात्रि करीब 8 बजे उसके पिता मोहम्मद मुस्ताक (65) पुत्र ताजू खां हमेशा की तरह घर से घूमने के लिए गए थे। Hanumangarh News
धर्मपाल एसटीडी के पास 100 फुटी रोड पर पहुंचे तो पीछे से आ रही काले रंग की कार के चालक ने लापरवाही एवं तेज गति से गाड़ी चलाते हुए उसके पिता में टक्कर मार दी। इससे उसके पिता के सिर, हाथ, पेट की पसलियों और कमर में गंभीर चोटें लगी। नशे में धुत्त कार चालक टक्कर मारकर कार लेकर फरार हो गया। उसके पिता को गंभीर चोटें लगने के कारण उन्हें जंक्शन के सरकारी चिकित्सालय ले जाया गया। वहां से उन्हें बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल के लिए रैफर कर दिया। बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में इलाज के दौरान सोमवार दोपहर करीब 12 बजे उसके पिता की मृत्यु हो गई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच सुरेशिया पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई अजीतसिंह के सुपुर्द की है। Hanumangarh News
स्कार्पियो की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों की मौत