Gurugram Fire:: गुरुग्राम के सरस्वती एन्कलेव के औद्योगिक क्षेत्र में लगी भीषण आग

Gurugram News
Gurugram News: गुरुग्राम के सरस्वती एन्कलेव के औद्योगिक क्षेत्र में लगी भीषण आग।

आग बुझाने के लिए गुरुग्राम के आसपास के जिलों से पहुंची दमकल विभाग की गाडियां

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय मेहरा)। Gurugram News: शहर के सरस्वती एन्क्लेव क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार की देर रात को एक गोदाम में भीषण आग लग गई। स्थानीय दमकल विभाग की गाड़ियों से आग बुझाने के प्रयास किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद नूंह, झज्जर आदि स्थानों से दमकल विभाग की गाड़ियां मंगवानी पड़ीं। देर रात आग पर काबू पाया गया। Gurugram News

सेक्टर-37 फायर स्टेशन के फायर आॅफिसर जय नारायण के मुताबिक उन्हें रात 11:39 बजे सरस्वती एन्क्लेव क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के साथ ही गाडि?ों को रवाना कर दिया गया। आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की गई। आग विकराल होती जा रही है। इसी को देखते हुए गुरुग्राम के अन्य हिस्सें से वे नूंह और झज्जर से दमकल विभाग की गाड़ियां मंगवाई गई। करीब 20 गाड़ियों से दमकल कर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। सेक्टर-10 पुलिस थाना प्रभारी रामबीर सिंह के मुताबिक सरस्वती एन्क्लेव क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में लगी आग को सुबह तक बुझाने का काम चलता रहा। गोदाम में सामान क्या भरा हुआ था, इस बारे में जानकारी ली जा रही है। Gurugram News

यह भी पढ़ें:– Haryana News: 14.22 लाख गबन मामले में जिला रोजगार कार्यालय का क्लर्क गिरफ्तार