Greater Noida Fire: ग्रेटर नोएडा के इस गांव में लगी भयंकर आग

Greater Noida News
Greater Noida Fire: ग्रेटर नोएडा के इस गांव में लगी भयंकर आग

Greater Noida Fire: ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के गांव में आग ने ऐसा तांडव मचाया कि लाखों की फसल जलकर राख हो गई। वर्णनीय है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से बढ़ती आग की घटनाएं चिंता का विषय बन गई हैं। जैसे-जैसे उत्तर भारत में गर्मी अपने चरम पर पहुंच रही है, वैसे-वैसे आग लगने की घटनाएं भी तेजी से बढ़ती जा रही हैं। आज सोमवार को भी ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दादूपुर गांव में एक बड़ी घटना सामने आई। Greater Noida News

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया | Greater Noida News

सोमवार सुबह करीब 10 बजे गांव के पास स्थित जंगलों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और तेज हवा के चलते आग आसपास के खेतों तक फैल गई। इस भीषण आग की चपेट में आकर करीब 6 किसानों की लगभग 5 बीघा गेहूं की तैयार फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने की भरपूर कोशिश की, बाल्टी और पाइप की मदद से पानी फेंका गया, लेकिन आग पर काबू पाना संभव नहीं हो पाया। समय पर आग पर नियंत्रण नहीं कर पाने के कारण किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। हालांकि, स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, तब तक काफी नुकसान हो चुका था।

ग्रामीणों का कहना है कि आग के कारण नष्ट हुई फसल की कीमत लाखों रुपए में है और यह उनकी साल भर की कमाई थी। अचानक लगी इस आग ने न केवल उनकी फसल छीन ली, बल्कि उनके भविष्य की उम्मीदों को भी खत्म कर डाला। दूसरी तरफ, इस घटना के प्रभावित किसान अब सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थल का मुआयना किया और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि गर्मी के मौसम में आग लगने की आशंका पहले से रहती है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता। यदि समय रहते दमकल विभाग को सक्रिय किया गया होता, तो इतना बड़ा नुकसान टाला जा सकता था। Greater Noida News

Cracker Factory Fire: आंध्र प्रदेश में हुआ बड़ा विस्फोट! आठ ने तोड़ा मौके पर ही दम