बुलन्दशहर (कपिल देव इन्सां )। पिपाला स्थित अनामिका शुगर मिल में हुआ एक बड़ा हादसा जिसमें एक कर्मचारी की मौत दर्दनाक मौत हो गई। घटना से गुस्साये परिजन और ग्रामीण मृतक के शव को रखकर धरने पर बैठ गये। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक की अविवाहित बेटियों की शादी के लिए मुआवजा दिया जाए। पुलिस व मिल प्रबन्धन मौके पर ग्रामीणों को समझाने में जुटा हुआ है। धरना प्रदर्शन जारी है।
ग्राम बिसूंदरा निवासी शिवदयाल शर्मा का पुत्र प्रेम कुमार उर्फ कलवा उम्र लगभग 52 वर्ष अनामिका शुगर मिल में मेंटीनेंस विभाग में कार्यरत था। वह रात की ड्यूटी के चलते सोमवार सुबह लगभग पांच बजे बायलर के उपर चढकर कोई मरम्मत कार्य कर रहा था कि अचानक पैर फिसलने से नीचे आ गिरा हादसा होते ही मिल में हड़कंप मच गया और काम रुकवा दिया गया। घायल प्रेमकुमार को अस्पताल पहुंँचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रेम कुमार की मौत का समाचार पाते ही गांव और परिवार में हड़कंप मच गया और तमाम लोग मौके पर पहुंँच गये। उन्होने मिल प्रबन्धन से मृतक के बच्चों के लिए पर्याप्त मुआवजा दिये जाने की मांग की लेकिन मिल प्रबन्धन ने ग्रामीणों को टरकाने का प्रयास किया जिसपर परिजनों और ग्रामीणों ने मृतक के शव को मिल में रखकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुनेन्द्र कुमार आदि ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंँचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। वार्ता जारी है।