Noida Fire News: नोएडा डंपिंग यार्ड में लगी भयंकर आग, बुझाने में लग सकता है 4-5 दिन का समय

Noida Fire News
Noida Fire News: नोएडा डंपिंग यार्ड में लगी भयंकर आग, बुझाने में लग सकता है 4-5 दिन का समय

नोएडा। नोएडा के सेक्टर 32ए में नोएडा प्राधिकरण के हॉर्टिकल्चर विभाग के बने डंपिंग ग्राउंड में लगी भयंकर आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। आग इतनी भयंकर लगी है कि इसे बुझाने में 4-5 दिन का समय और लग सकता है। हालांकि पूरे इलाके को फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आइसोलेट तो जरूर कर लिया है, जिसके चलते आग आगे नहीं फैलेगी, लेकिन इसे पूरी तरह बुझा पाना मुश्किल लग रहा है, जिसे बुझाने में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों का कहना है कि अभी कई दिन इसे बुझाने में लग सकते हैं। Noida Fire News

कर्मचारियों के अनुसार आग बुझाने में तेज हवा बाधा बन रही है और वहां पर उड़ने वाले धुआं सड़क पर चलने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। इस आग से निकलने वाला धुआं इतना ज्यादा घना है कि आसपास की सड़कों पर वाहन चालकों को सामने 10 से 20 मीटर भी नहीं दिखाई दे रहा है, जिसके कारण एक्सीडेंट होने का खतरा लगातार बढ़ गया है। इस जहरीले धुएं से आसपास के सेक्टर के लोगों का जीना मुहाल हो गया है। यह धुआं उनके घरों में घुस गया है, जिसकी वजह से उन्हें घर छोड़कर अपने रिश्तेदारों या बाहर दूसरा ठिकाना ढूंढना पड़ा है। Noida Fire News

घर में झगड़कर घर से निकली नाबालिग लड़की हुई सामुहिक दुराचार का शिकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here