Andaman Drugs Recovered: अंडमान में मिला नशीले पदार्थों का जखीरा

Hanumangarh News

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय तटरक्षक बल ने अंडमान जलक्षेत्र में करीब पांच टन नशीली दवाओं की एक बड़ी खेप पकड़ी है। यह ड्रग्स एक नाव से की गई। रक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दावा है कि यह अब तक की जब्त होने वाली नशीली दवाओं की सबसे बड़ी बड़ी खेप होने की संभावना है। रक्षा अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जब्त की गई खेप करीब पांच टन नशीली दवाओं की है। Andaman Drugs Recovered

हालांकि समाचार लिखे जाने तक आपरेशन के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल पाई थी। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक बयान में कहा कि ‘सागर मंथन-4’ नाम से यह अभियान खुफिया सूचनाओं के आधार पर शुरू किया गया था। यह अभियान एनसीबी, नौसेना और गुजरात पुलिस आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया। इससे पूर्व महीने के शुरूआत में नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने गुजरात तट से 700 किलो मेथामफेटामाइन (मिथ) बरामद करते हुए आठ ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया था। Andaman Drugs Recovered

Delhi Pension Scheme: बुजुर्गों के लिए खुशखबरी! अब 60 से उपर के सभी बुजुर्गों को मिलेगी इतनी पेंशन!