परिवारजनों ने 15 जरूरतमंद लोगों को बांटा राशन
सरसा(सच कहूँ न्यूज)। शहर के गौलछा पैलेस में प्रीत नगर गली नंबर 5 निवासी देहदानी गुरदित्ता इन्सां के श्रद्धांजलि स्वरूप नमित नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा में सचखंडवासी के परिजन, रिश्तेदारों के अलावा ब्लॉक कल्याण नगर, सरसा सहित आस-पास के ब्लॉकों से काफी संख्या में साध-संगत व शहर के मौजिज लोगों ने शिरकत कर सचखंडवासी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। नामचर्चा कार्यक्रम की शुरूआत प्रीत नगर जोन के प्रेमी सेवक किशोरी लाल इन्सां ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा बोलकर की। Sirsa News
ब्लॉक कमेटी ने परिजनों को देहदान करने पर सम्मानित कर बढ़ाया हौसला
तत्पश्चात कविराजों ने संसार की नश्वरता को बखान करने वाले व राम-नाम का महत्व बताने वाले भजन शब्द गाए। इस अवसर पर प्रेमी सेवक किशोरी लाल इन्सां ने कहा कि सचखंडवासी गुरदित्ता इन्सां के मरणोपरांत परिजनों की ओर से देहदान कर महान सेवा की गई है। उन्होंने कहा कि जो इस मातलोक में जन्म लेता है, उसे एक दिन यहां से रुखसत जरूर होना पड़ता है, लेकिन इस रुखसत होने में भी बड़ा अन्तर है। गुरदित्ता इन्सां अपना जीवन सफल बनाकर गए हैं और उनको सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि उनके दिखाए रास्ते पर परिवार चले।
अंत में पवित्र ग्रंथ में से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए जिसे समस्त साध-संगत ने एकाग्रचित होकर श्रवण किया। नामचर्चा की समाप्ति पर ब्लॉक कल्याण नगर के प्रीत नगर जोन की ओर से परिजनों को सचखंडवासी का देहदान करने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं परिजनों की ओर से फूड बैंक मुहिम के तहत 15 अति जरूरतमंद लोगों को एक-एक महीने का राशन दिया गया। नामचर्चा कार्यक्रम में सचखंडवासी के भाई लक्ष्मण कुमार चुघ, सुरेंद्र कुमार चुघ, सुभाष कुमार चुघ, पुत्र राहुल, अंकित सहित ब्लॉक कल्याण नगर की जिम्मेवार कमेटी के सदस्य, परिवारजन व साध-संगत मौजूद रही। Sirsa News
10 ब्लॉकों से भारी तादाद में पहुंची शहीदों की श्रद्धांजलि नामचर्चा में साध-संगत