समतल करवाने का किया गया था वादा
-
35 लाख रुपए से तैयार किया जाना था खेल ग्राउंड
-
कहां गया पैसा, जांच की मांग
कलायत (सच कहूँ/अशोक राणा)। खेलने के लिए खेल ग्राउंड में मिट्टी के ढेर लगाने पर आदर्श गांव ढूंढवा के युवाओं ओर ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन के प्रति रोष प्रकट किया। युवा व ग्रामीणों ने खेल मैदान में जानबूझकर तालाब से निकली मिट्टी डालकर युवाओं के खेलने से वंचित रखने के आरोप लगाए। स्थानीय ग्रामीण व युवाओं हरदीप, अनिल, पवन, सुभाष फौजी, प्रदीप, अंकित, रमेश, संदीप ने बताया कि करीब 6 माह पूर्व पंचायत विभाग की देखरेख में तालाब की खुदाई कर मिट्टी निकाली गई थी। तालाब से निकाली गई मिट्टी को जानबूझकर खेड़ी लंबा रोड ग्राम सचिवालय के पास बच्चों के खेलने के मैदान में जगह-जगह मिट्टी के ढेर लगा दिए गए। जब इस बारे संबंधित अधिकारियों से कहा गया तो उन्होंने कहा कि वह कुछ दिन बाद मिट्टी को समतल करवा देंगे या मिट्टी को वहां से उठवा लेंगे। 6 माह गुजर जाने के बाद भी ना तो निर्माण एजेंसी द्वारा मिट्टी के ढेरों को समतल किया गया और ना ही मैदान से मिट्टी उठाई गई। अब युवाओं को खेलने के लिए कई कई किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मैदान से मिट्टी को समतल या मिट्टी उठाए जाने की मांग की है।
35 लाख रुपए लगाकर किया था मैदान तैयार
ढूंढवा के ग्रामीणों ने बताया कि कुछ माह पूर्व ही पंचायत विभाग की देखरेख में करीब 35 लाख रुपए लगाकर मैदान की चार दिवारी और अन्य कार्य करवाया जाना था। लेकिन सभी कार्य अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है। खेल मैदान के पैसे कहां गए, उनका कोई हिसाब-किताब नहीं है। मिट्टी के ढेर लगने से ना तो वहां बच्चे खेल पा रहे हैं। इससे तो पहले का मैदान ही ठीक था, जो बच्चे खेल तो पा रहे थे। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से पूरे मामले की जांच की मांग की है।
जल्द ही मिट्टी को करवा दिया जाएगा समतल: जेई
पंचायत विभाग जेई बलजिंदर सिंह ने बताया कि कुछ ग्रामीणों द्वारा खेल के मैदान में मिट्टी डालने के लिए कहा गया था। बरसात होने के कारण मिट्टी समतल नहीं करवाया जा सका। जल्द ही तालाब का कार्य शुरू होगा तथा मिट्टी को भी समतल करवा दिया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।