कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: जनपद न्यायालय परिसर में स्थित बार भवन में बार एसोसिएशन कैराना द्वारा ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कस्बे के अलावा दूर-दराज से पहुंचे मशहूर शायरों ने खूबसूरत कलाम पेश करके खूब तालियां बटोरी। Kairana News
विगत बुधवार को न्यायालय परिसर में स्थित बार भवन में बार एसोसिएशन कैराना द्वारा भव्य ईद मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें जनपद न्यायाधीश विकास कुमार मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे मशहूर शायर माजिद देवबंदी, कौशर जैदी, अंसार सिद्दीकी व अलीहसन ताबिश ने बार एवं बेंच को संबोधित करते हुए अपने-अपने कलाम पेश किए। माजिद देवबंदी ने जुबान-ए- तहजीब के माध्यम से अपनी गजलों को तरन्नुम से पेश करते हुए बार एवं बेंच को भाव-विभोर कर दिया। Kairana News
चैत्र नवरात्रि के त्योहार के बीच बार भवन में सम्पन्न हुए ईद मिलन के कार्यक्रम ने हिन्दू-मुस्लिम एकता की शानदार नजीर पेश की। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम अवधेश कुमार पाण्डेय ने खूबसूरत काव्य पाठ करके उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सुरेश चंद्र समेत विभिन्न न्यायालयों में कार्यरत न्यायिक अधिकारीगण व बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्तागण मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद बार एसोसिएशन कैराना के अध्यक्ष रामकुमार वशिष्ठ तथा कुशल संचालन महासचिव राजकुमार चौहान ने किया। Kairana News
यह भी पढ़ें:– दुकानों के आगे अतिक्रमण, बीच सड़क पर वाहन, रास्ते ब्लाक, प्रशासन बेखबर