ब्लाक के सेवादारों ने ली सुध, नाना नानी के किया सुपुर्द
केसरीसिंहपुर (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाएं व उनके द्वारा चलाए गए 167 मानवता भलाई के कार्य किस प्रकार से लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं, इसका उदाहरण बुधवार को उस समय देखने को मिला जब गुजरात के वडोदरा शहर से बिछुड़ी लड़की करीब दो महीनों के बाद अपनों से मिली। लड़की बिछुड़ कर राजस्थान के केसरीसिंहपुर एरिया में पहुंच गई। Kesrisinghpur News
दो माह से बिछुडी लड़की को परिजनों से मिलवाया | Kesrisinghpur News
सड़क पर अकेली व बेसुध अवस्था में घूम रही लड़की को देखकर डेरा सच्चा सौदा के सेवादार राजेंद्र इन्सां, पवन इन्सां व जतिन इन्सां ने उसकी सुध ली। सेवादारों ने महिला सेवादारों की मदद से लड़की को नहलाया तथा साफ सुथरे कपड़े पहनाए। उसे भोजन करवाया। इसके बाद उसके परिवार के बारे में पूछा तो लड़की ने अपना नाम ज्योति बेन बताया और कहा कि वह गुजरात के वडोदरा की रहने वाली है। वहां उसके नाना नानी है। इसके पश्चात सेवादारों ने गुजरात के सेवादारों के माध्यम से वडोदरा शहर में लड़की द्वारा बताए गए एरिया में संपर्क किया तो उसके नाना रायभाई व नानी मीना बेन से उनका संपर्क हुआ।
अब तक 165 लोगों को अपनों से मिलवा चुके हैं केसरीसिंहपुर ब्लाक के सेवादार
परिवारजनों ने अपनी बिछुड़ी हुई नातिन ज्योति से बात की तो वे बहुत खुश हुए। इसके पश्चात उन्होंने कहा कि उन्हें केसरीसिंहपुर आने में दो दिन लगेंगे। जिस पर सेवादारों ने लड़की को श्रीकरणपुर स्थित वाहेगुरु दुख निवारण आश्रम में ठहराया। मंगलवार शाम को लड़की के नाना नानी उसे लेने के लिए केसरीसिंहपुर पहुंच गए। बुधवार सुबह डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर संगठन के सेवादारों ने केसरीसिंहपुर के थाने में कानूनी कार्रवाई करवाकर लड़की को उसके नाना नानी के सुपुर्द कर दिया।
केसरीसिंहपुर ब्लाक के जिम्मेवार राजेंद्र इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरुजी द्वारा चलाई मुहिम ‘इन्सानियत’ के तहत ब्लाक के सेवादार सड़कों पर घूमने वाले विक्षिप्त व मंदबुद्धि लोगों की सुध लेकर उन्हें उनके अपनों तक पहुंचाने में मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि केसरीसिंहपुर ब्लॉक द्वारा मिलवाया यह 165 वां परिवार है। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरुजी के वचनों पर अमल करते हुए ब्लाक के सेवादारों की सेवा से जहां बिछुड़े हुए लोग अपनों से मिलकर खुश हो जाते हैं वहीं ब्लाक के सेवादारों को भी खुशी मिलती है कि पूज्य गुरुजी के वचनों पर चलते हुए उन्होंने किसी का भला किया। Kesrisinghpur News
Silver Price Today: चांदी की चमक ने छोड़ा सोने को भी पीछे!